White न जाने क्यों वो हमसे नराज़ हैं इस क़दर रोज़ उनका इंतज़ार करते हैं ..!
थक गयी हैं मेरी आँखे जिनके दीदार को न जाने कहाँ छिप गए हैं वो ..!
उनसे बात किये बिना दिन नहीं गुजरते हैं ,एक दिन ज़िन्दगी गुजर जाएगी यूँ ही उनका दीदार किये बगैर और वो हैं जो अपने गुरुर में फिरते हैं ..!
उनके आने की उम्मीद तो रहती है दिल में पर वो आते नहीं, इतना भी कोई किसी को सताता नहीं ..!
कोई गलती हो गयी हो हमसे तो माफ़ करना मेरे यार यूँ बात किये बिना दिन गुजरते नहीं ..!
©SHIVA KANT(Shayar)
#Thinking #najanekyun