White अपने सपनों पर विश्वास करो,
इस जग में अपना नाम करो।
लक्ष्य से अपने भटकना नहीं,
हर पल मंज़िल का ध्यान करो।
मुश्किलें खुद से दूर रखो,
ओझल हो राह तो निहार करो।
घबराना मत, ये छोटी सी हैं,
संकल्प को हरदम याद करो।
खुद के मन को टटोलो तुम,
दिल से रोज़ नई बात करो।
छोड़ो दुनिया की फ़िज़ूल बातें,
सपनों को साकार करो।
©theABHAYSINGH_BIPIN
#Sad_Status अपने सपनों पर विश्वास करो,
इस जग में अपना नाम करो।
लक्ष्य से अपने भटकना नहीं,
हर पल मंज़िल का ध्यान करो।
मुश्किलें खुद से दूर रखो,
ओझल हो राह तो निहार करो।
घबराना मत, ये छोटी सी हैं,