Rakhi Om

Rakhi Om

लेखनी मेरा शौक नहीं है लिखनी मेरी आदत है मैं इससे और वह मुझ से रूबरू होती है मानो जैसे कलम का रिश्ता हो कागज से

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White चलो कुछ अब नया सोचे जीवन का एक पड़ाव गुजर चुका हैं अब वह इतिहास बन के रह गया है कल जो गुजर गया उसका अस्तित्व भी नहीं,उसका कोई मूल्य भी नहीं अब नवीन पुस्तक है, नूतन अभ्यास है अपना ढ़ूढ़ संकल्प है अब ना डरेंगे खुद को एक मजबूत वृक्ष बनाएंगे अपने जीवन मैं इतिहास रचेंगे ©Rakhi Om

#Motivational #Sad_Status  White चलो कुछ अब नया सोचे 
 जीवन का एक पड़ाव  गुजर चुका हैं 
 अब वह इतिहास बन के रह गया है 
 कल जो गुजर गया उसका अस्तित्व भी नहीं,उसका कोई मूल्य भी नहीं 
 अब नवीन पुस्तक है,
 नूतन अभ्यास है 
 अपना ढ़ूढ़ संकल्प है
 अब ना डरेंगे 
 खुद को एक मजबूत वृक्ष बनाएंगे 
अपने जीवन मैं इतिहास रचेंगे

©Rakhi Om

#Sad_Status

14 Love

#sahajyoga #Bhakti

#sahajyoga

126 View

#Bhakti

sahajyoga

90 View

White क्या है इन वादियों में क्या यहां मिलते हैं धरती और आसमान क्या सितारे धरती को अपनी कहानी सुनाते हैं क्या धरती भी अपनी हरियाली की दास्तान सुनाती है क्या आसमान और धरती के बीच का पर्यावरण भी अपने दूषित होने की दास्तान सुनाता है ©Rakhi Om

#sad_quotes #SAD  White क्या है इन वादियों  में
 क्या यहां मिलते हैं धरती और आसमान
 क्या सितारे धरती को अपनी कहानी सुनाते हैं
 क्या धरती भी अपनी हरियाली की दास्तान सुनाती है 
 क्या आसमान और धरती के बीच का पर्यावरण 
 भी अपने दूषित होने की दास्तान सुनाता है

©Rakhi Om

#sad_quotes

15 Love

White "जागो भारत जागो" आजादी से पहले भी लहू बहा आजादी के बाद भी सिलसिला चल रहा है हम जब तक जागोगे नहीं यह सिलसिला चलता रहेगा चलता रहेगा कल सात भारतीयों का लहू बहा हो सकता है कल आपका हो और परसों मेरा हो अपनी ही देश में प्रवासी बनते जा रहे हैं जातियों से बाहर निकाल के भारतीय बन के देखो अपनी सुरक्षा के लिए खड़े हो जाओ जागो भारत जागो ©Rakhi Om

 White "जागो भारत जागो"
आजादी से पहले भी लहू बहा 
 आजादी के बाद भी सिलसिला चल रहा है
 हम जब तक जागोगे नहीं 
 यह सिलसिला चलता रहेगा चलता रहेगा
 कल सात भारतीयों का लहू बहा 
 हो सकता है कल आपका हो और परसों मेरा हो 
 अपनी ही देश में प्रवासी बनते जा रहे हैं
 जातियों से बाहर निकाल के भारतीय बन के देखो 
 अपनी सुरक्षा के लिए खड़े हो जाओ
 जागो भारत जागो

©Rakhi Om

#sad Day

13 Love

White यह जो बिखरे बिखरे बादल है यह शाम को चांद की खूबसूरती की दास्तान सुनाते हैं यह जो बिखरे बिखरे बादल है यह साँझ से मोहब्बत करना सिखाते हैं और प्रकृति के लिए दिलों में इश्क का हल्का-हल्का सुरूर जगाते हैं यह जो बिखरे बिखरे बादल है यह मेरे अंदर आनंद की अनुभूति को जागृत करते हैं और ईश्वर के होने का अहसास करवाते हैं मुझे मुझे से रूबरू करवाते हैं ©Rakhi Om

#sunset_time  White यह जो बिखरे बिखरे  बादल है 
 यह शाम को चांद की खूबसूरती की दास्तान सुनाते हैं 


 यह जो बिखरे बिखरे बादल है 
 यह साँझ से मोहब्बत करना सिखाते हैं
 और प्रकृति के लिए 
दिलों में इश्क का हल्का-हल्का सुरूर जगाते हैं 

 यह जो बिखरे बिखरे  बादल है 
 यह मेरे अंदर 
आनंद की अनुभूति को जागृत करते हैं
 और ईश्वर के होने का अहसास करवाते हैं
 मुझे मुझे से रूबरू करवाते हैं

©Rakhi Om

#sunset_time

11 Love

Trending Topic