"White "वो रूठा है, खफा तो नहीं है ll
इश्क़ एक-तरफा तो नहीं है ll
मेरा सब कुछ उसके पास है,
पास कुछ भी बचा तो नहीं है ll
जरा घाटे का सौदा है इश्क़,
नुकसान में नफा तो नहीं है ll
इश्क़ ईश्वर, इसकी इबादत,
अलावा कुछ रखा तो नहीं है ll
इश्क़ बोझ नहीं, पैरहन है,
जबरदस्ती लदा तो नहीं है ll"
❣️✨❣️
©एक अजनबी
"