किसी जानवर पर हाथ उठाना हम सही नहीं मानते फिर औरत पर कैसे हाथ उठ जाता है? शारीरिक,मानसिक या भावनात्मक रूप से हिंसा हिंसा है,औरत कमज़ोर नही है जो आपके हाथ उठाने से आपको पलट कर पीट न सके या सुना न सके वो रिश्ते मे बचे अहसास को खत्म नहीं करना चाहती इसलिए चुप रह जाती है और मारने वाला समझता हैं अरे मजा आ गया ये तो कुछ करती ही नही, मजा ना लो अगर घर बचाना है रिश्तों में अहसास बचाना है तो, औरत की गलती हो या नही फिर भी उसे मारा जाएं सुनाया जाए ये सही है क्या? किसी आदमी/ पिता की कितनी बार बड़ी गलती होती है तब कितनी बार उनकी औरतों ने उनको पीटा होगा या बोलकर इतना torture किया होगा के वो दब कर रहे सहमे रहे आत्मविश्वास ही खत्म हो जाए?कभी नहीं।हमारे आस पास ही कितनी औरते है जिनको हम ये सब सहते देखते है तो कभी खुद, समाज उसकी मानसिकता पर गुस्सा आता है की ये कोई हमारी संस्कृति है ?औरत को उत्पीड़ित करना, हम आप ही समाज है लेकिन ये टिका सिर्फ आप हम जैसे कुछ लोगो पर है जो समाज को रहने लायक बनाना चाहते है, इतना समय हो गया है फिर भी औरत की ये स्थिति है कितनी शर्म/दुख की बात है, एक छोटे तबके को हम हौसला देकर साथ लेकर नही चल सकते जबकि वे है तो आपकी हमारी मां बहन बेटी पत्नी ही उनकी वजह से हम मकान को घर और बेगानों को अपना कह पाते है,वो है तो घर संस्कृति सभ्यता है,आत्मा है हमारे रिश्तों/संस्कृति की।हम औरत की जिंदगी सुधारेंगे औरत में छिपी अपनी मां बहन बेटी दोस्त को हम अहसास दिलाएंगे की वे अकेली नहीं है आप कुछ नहीं कहो साथ ना दो तो भी हम आपके लिए लड़ेंगे हम online मुहिम शुरू कर रहें है #MissionMaanyMaang #मिशनमान्यमांग #3M
हमें कहीं पता चला किसी औरत के साथ किसी प्रकार की हिंसा हो रहीं है हम किसी अनुमति बिना police complaine कर देगें
आदमी /समाज की स्थिति तभी सुधरेगी जब औरत की स्थिति सुधरेगी, औरत नीव हैं नीव मजबूत हो तो विशालकाय निर्माण स्वतः होगा।
हम युवा एक होकर इस हिंसा नामक अभिशाप को अपने घरों से अब दूर करके ही रहेंगे।अपने स्तर पर सब सहयोग करें please...🙏🏻
Ladies! For Help message on instagram @ManyaParmar1632
Please book my live show named "Laughter show" at just 15 rs. It will be so kind of you 🙏 🙏