Sign in

White जुगनू राह वो ही दे सके खुद में जो यकीं करे | हिंदी कविता

"White जुगनू राह वो ही दे सके खुद में जो यकीं करे राह खुद जो चुन रहा ख्वाब खुद से बुन रहा खुद से खुद ही जो जगे क्यों किसी से वो डरें जो भी जैसी बात हो काली लंबी रात हो जिनमें रोशनी पले रोशनी जो खुद करे रात जैसी हो भले अंधेरे से वो क्यों डरे !! ©मिहिर"

 White जुगनू

राह वो ही दे सके
खुद में जो यकीं करे
राह खुद जो चुन रहा
ख्वाब खुद से बुन रहा
खुद से खुद ही जो जगे
क्यों किसी से वो डरें
जो भी जैसी बात हो
काली लंबी रात हो
जिनमें रोशनी पले
रोशनी जो खुद करे
रात जैसी हो भले
अंधेरे से वो क्यों डरे !!

©मिहिर

White जुगनू राह वो ही दे सके खुद में जो यकीं करे राह खुद जो चुन रहा ख्वाब खुद से बुन रहा खुद से खुद ही जो जगे क्यों किसी से वो डरें जो भी जैसी बात हो काली लंबी रात हो जिनमें रोशनी पले रोशनी जो खुद करे रात जैसी हो भले अंधेरे से वो क्यों डरे !! ©मिहिर

#जुगनू

People who shared love close

More like this

Trending Topic