मिहिर

मिहिर

मै और मेरे विचार रूठे है एक दूसरे से एक दूजे का साथ जो नहीं देते समय से

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White जैसे मिलते हो खुद से वैसे ही मिलो मुझसे जैसे करते हो बातें खुद से करो वही बातें तुम मुझसे अगर कहूं साफ साफ दुनियादारी अब है कही पीछे और अब हूं मैं दूर कही आगे अब जहां मुझे फर्क दिखता नहीं फर्क देखना नहीं तो मुझे बनना नहीं बनाना नहीं उलट कर पलट कर वो जो तुम हो अब वहीं मैं हूं जो मैं हूं वहीं तुम हो !! ©मिहिर

#कविता #हम  White जैसे मिलते हो खुद से
वैसे ही मिलो मुझसे
जैसे करते हो बातें खुद से
करो वही बातें तुम मुझसे

अगर कहूं साफ साफ

दुनियादारी अब है कही पीछे
और अब हूं मैं दूर कही आगे 

अब जहां मुझे 
फर्क दिखता नहीं
फर्क देखना नहीं
तो मुझे 
बनना नहीं 
बनाना नहीं

उलट कर पलट कर
वो जो तुम हो 
अब वहीं मैं हूं
जो मैं हूं 
वहीं तुम हो !!

©मिहिर

#हम हैं

18 Love

White अब ये कहें भी तो कहें कैसे जिंदगी में घोड़े लगे है ऐसे की वही हम कह नहीं सकते जिसे हम सह नहीं सकते !! ©मिहिर

#शायरी #घोड़े  White 
अब ये कहें भी तो कहें कैसे
जिंदगी में घोड़े लगे है ऐसे
की 
वही हम कह नहीं सकते
जिसे हम सह नहीं सकते !!

©मिहिर

White जबान खुल और बंद हो रहा है बातें नहीं हो रही है कोई कुछ बोल रहा है सुन रहा हूं जवाब दे रहा हूं बस मैं बोल नहीं रहा मेरी तरफ से कुछ भी नहीं हो रहा है बस जबान खुल और बंद हो रहा है आवाज निकल रही है बातें नहीं हो रही है ना किसी और ना खुद से कुछ पूछ नहीं रहा कुछ कह भी नहीं रहा तो बस जबान खुल और बंद हो रहा है बातें नहीं हो रही है !! ©मिहिर

#बातें #कविता  White जबान खुल और बंद हो रहा है
बातें नहीं हो रही है
कोई कुछ बोल रहा है
सुन रहा हूं
जवाब दे रहा हूं
बस मैं बोल नहीं रहा
मेरी तरफ से कुछ भी नहीं हो रहा है 
बस जबान खुल और बंद हो रहा है
आवाज निकल रही है
बातें नहीं हो रही है 
ना किसी और ना खुद से
कुछ पूछ नहीं रहा
कुछ कह भी नहीं रहा
तो बस जबान खुल और बंद हो रहा है
बातें नहीं हो रही है !!

©मिहिर

White ये क्या पूछा ये बिंदी कैसी लगती ये साड़ी कैसी दिखती है ये काजल ठीक तो लगते है ना ! जो सच पूछो तो ये जचना खिलना मत पूछो तुम बिंदी पर जँचती हो तुम साड़ी पर खिलती हो तुम काजल से तीखी हो तुम सोने से ज्यादा चमकती हो तेरे होने से इनका होना है तू हंसती है तो ये सोना है तेरे आगे इनका क्या मोल अरे ओ बावली तू क्या जाने तू अनमोल !! ©मिहिर

#कविता #तू  White ये क्या पूछा
ये बिंदी कैसी लगती 
ये साड़ी कैसी दिखती है
ये काजल ठीक तो लगते है  ना !

जो सच पूछो तो
ये जचना खिलना मत पूछो 
तुम बिंदी पर जँचती हो
तुम साड़ी पर खिलती हो
तुम काजल से तीखी हो
तुम सोने से ज्यादा चमकती हो 

तेरे होने से इनका होना है
तू हंसती है तो ये सोना है
तेरे आगे इनका क्या मोल 
अरे ओ बावली
तू क्या जाने तू अनमोल !!

©मिहिर

#तू क्या जाने

9 Love

White जब देखना हो तुम्हे बस चांद देखता हूं जब मिलना हो तुम्हें पूरा आसमान देखता हूं जब सुनना हो तुम्हें अपनी धड़कने गिनता हूं तुम हो चाहे जहां कहीं मेरे लिए तुम हो यहीं यहीं कहीं बस यही कहीं !! ©मिहिर

#तुम्हारा #कविता  White जब देखना हो तुम्हे 
बस चांद देखता हूं
जब मिलना हो तुम्हें
पूरा आसमान देखता हूं
जब सुनना हो तुम्हें 
अपनी धड़कने गिनता हूं 
तुम हो चाहे जहां कहीं 
मेरे लिए तुम हो यहीं
यहीं कहीं बस यही कहीं !!

©मिहिर

#तुम्हारा मिलना

17 Love

White जब देखता हूं तुम्हें क्या मैं तुम्हे ही देखता हूं !! या जब तुम कहते हो कुछ क्या मैं तुम्हे ही सुनता हूं ना....….... सच है ये की तुम में भी खुद को ही ढूंढता हूं सच है ये की तुम से भी वही सुनना है जो है मेरे ही मन की आवाज है सच हैं ये की अन्दर और बाहर भी खुद से खुद को ही ढूंढने की कश्मकश है खुद से खुद को ही मिल पाने की आरज़ू है ! ©मिहिर

#कविता #आरज़ू  White जब देखता हूं तुम्हें 
क्या मैं तुम्हे ही देखता हूं !!
या जब तुम कहते हो कुछ
क्या मैं तुम्हे ही सुनता हूं 
ना....….... 
सच है ये की
तुम में भी खुद को ही ढूंढता हूं
सच है ये की
तुम से भी वही सुनना है 
जो है मेरे ही मन की आवाज है
सच हैं ये की
अन्दर और बाहर भी
खुद से खुद को ही ढूंढने की कश्मकश है
खुद से खुद को ही मिल पाने की आरज़ू है !

©मिहिर
Trending Topic