✍️आज की डायरी✍️
🙏गुरु पूर्णिमा..🙏
बुरे बच्चों को भी अच्छा इंसान बना जाते हैं ।
अपने ज्ञान से अच्छा संस्कार सिखा जाते हैं ।।
जब कभी मंज़िल -ए -सफ़र में भटके हैं हम ।
उंगली पकड़कर ये ही सही राह दिखा जाते हैं ।।
लड़खड़ाते हैं जब कभी असफलतओं से हम ।
खुद के अनुभव से हमें सम्हलना बता जाते हैं ।।
जिनका जीवन बीतता है बच्चों को संवारने में ।
वही गुरु हैं जो ईश्वर से ऊंचा स्थान पा जाते हैं ।।
🙏गुरु पूर्णिमा की ढेरों शुभकामनाएं..अपने गुरु का आशीर्वाद सबको हमेशा मिलता रहे 🙏
✍️नीरज✍️
©डॉ राघवेन्द्र