White कितना बेबस दिल मेरा, साथ मैं भी !
हो चुके सितम अब रहने दे !!
बस एक यादों का सिलसिला,
मेरे साथ रहने दे.....!!
सब बिखर जाएगा जो तू रूठ गया,
एक उम्मीद-ए-जिंदगी रहने दे !!
देख के तुझको मेरा दिल चहके कितना,
मेरे आंखों में अपनी हंसी की चमक रहने दे !!
मत छीन मुझसे अपनी चाहत के फसाने,
एक टूटा ख़्वाब मेरे दिल मे रहने दे !!
Annu ✍️
©Annu Sharma
💗✍️
#love_shayari #Nojoto #Hindi #khwaab #Yaad #ummid #Quote
😱😱