मौत के घाट उतार दिया उन वैसी गद्दारों को
उतारने वाले भी वह चौकीदार ही थे
विडंबना है मेरे भारत की कुछ बुद्धिजीवी पाप करते हैं , और
बदनाम होना पड़ता है मेरे भारत के वीर जवान उन चौकीदारों को
भूल गए कुछ वैसी पापी बुद्धिजीवी
आर्यवर्त हिंद भारत के संस्कारों को और बदनाम हो जाते हैं मेरे देश के चौकीदार ,
जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम ।।
भारत माता की जय ।।
आनंद चौधरी हरिद्वार भारत
👍