New Year 2024-25 उसे नादानियां करने दीजिए उसे खेल | हिंदी Quotes

"New Year 2024-25 उसे नादानियां करने दीजिए उसे खेलने दे...घर में भाग दौड़ उसकी आवाज गूंजने दे... घर में बच्चा हैं इस बात का अहसास होने दीजिए ... उसे शैतानियों का पिटारा खोल खिल खिलाने दे ... ये हर बात में चीख कर डांट कर उसकी नादानियां उसकी शैतानियों पर रोक लगाना अच्छा नहीं.... आठ साल की बच्ची को हार्ट अटैक का केस तो आपने सुना ही होगा... बड़ी बात नहीं है इसमें कोई जब नन्हे इन फूल से बच्चों को जिम्मेदारों और वक्त से पहले अनुशासन और जरूरत से ज्यादा सही गलत का पाठ पढ़ा दिया जाए..... नन्हे से उस दिल पर अब इतना बोझ डाला जाए वो सह कैसे पाएगा.... आखिर टूट कर बिखर ही जाएगा ना .... बोझ उनके कंधों पर उतना दे जितना वो सह पाए..... भागती दौड़ती सी इस जिंदगी में रुक कर अपने नन्हे से बच्चों को प्यार से सहलाए कभी खुद भी संग उनके बच्चे बन जाए... यूं चीख कर चिल्ला कर उस नन्हे दिल को आघात ना लगाए....... और हो सके तो उनको सुधारने से पहले थोड़ा खुद सुधर जाए... और हां ये गलत फहमी की आपकी पेरेंटिंग औरों से बेहतर हैं तो थोड़ा अपना इलाज कराए..... आप मानसिक रोगी हो सकते है क्योंकि दुनिया में परफेक्ट जैसी कोई चीज नहीं होती आप भी नहीं ....तो किसी पर तंज कसने से पहले दो बार सोचे..... ओस की कलम ✍️ ©Timsi thakur"

 New Year 2024-25 
उसे नादानियां करने दीजिए उसे खेलने दे...घर में भाग दौड़ उसकी आवाज गूंजने दे... घर में बच्चा हैं इस बात का अहसास होने दीजिए ... उसे शैतानियों का पिटारा खोल खिल खिलाने दे ... ये हर बात में चीख कर डांट कर उसकी नादानियां उसकी शैतानियों पर रोक लगाना अच्छा नहीं.... 
आठ साल की बच्ची को हार्ट अटैक का केस तो आपने सुना ही होगा... बड़ी बात नहीं है इसमें कोई जब नन्हे इन फूल से बच्चों को जिम्मेदारों और वक्त से पहले अनुशासन और जरूरत से ज्यादा सही गलत का पाठ पढ़ा दिया जाए..... नन्हे से उस दिल पर अब इतना बोझ डाला जाए वो सह कैसे पाएगा....
 आखिर टूट कर बिखर ही जाएगा ना 
.... बोझ उनके कंधों पर उतना दे जितना वो सह पाए..... भागती दौड़ती सी इस जिंदगी में रुक कर अपने नन्हे से बच्चों को प्यार से सहलाए कभी खुद भी संग उनके बच्चे बन जाए... यूं चीख कर चिल्ला कर उस नन्हे दिल को आघात ना लगाए....... और हो सके तो उनको सुधारने से पहले थोड़ा खुद सुधर जाए... और हां ये गलत फहमी की आपकी पेरेंटिंग औरों से बेहतर हैं तो थोड़ा अपना इलाज कराए..... आप मानसिक रोगी हो सकते है क्योंकि दुनिया में परफेक्ट जैसी कोई चीज नहीं होती आप भी नहीं ....तो किसी पर तंज कसने से पहले दो बार सोचे.....

                                      ओस की कलम ✍️

©Timsi thakur

New Year 2024-25 उसे नादानियां करने दीजिए उसे खेलने दे...घर में भाग दौड़ उसकी आवाज गूंजने दे... घर में बच्चा हैं इस बात का अहसास होने दीजिए ... उसे शैतानियों का पिटारा खोल खिल खिलाने दे ... ये हर बात में चीख कर डांट कर उसकी नादानियां उसकी शैतानियों पर रोक लगाना अच्छा नहीं.... आठ साल की बच्ची को हार्ट अटैक का केस तो आपने सुना ही होगा... बड़ी बात नहीं है इसमें कोई जब नन्हे इन फूल से बच्चों को जिम्मेदारों और वक्त से पहले अनुशासन और जरूरत से ज्यादा सही गलत का पाठ पढ़ा दिया जाए..... नन्हे से उस दिल पर अब इतना बोझ डाला जाए वो सह कैसे पाएगा.... आखिर टूट कर बिखर ही जाएगा ना .... बोझ उनके कंधों पर उतना दे जितना वो सह पाए..... भागती दौड़ती सी इस जिंदगी में रुक कर अपने नन्हे से बच्चों को प्यार से सहलाए कभी खुद भी संग उनके बच्चे बन जाए... यूं चीख कर चिल्ला कर उस नन्हे दिल को आघात ना लगाए....... और हो सके तो उनको सुधारने से पहले थोड़ा खुद सुधर जाए... और हां ये गलत फहमी की आपकी पेरेंटिंग औरों से बेहतर हैं तो थोड़ा अपना इलाज कराए..... आप मानसिक रोगी हो सकते है क्योंकि दुनिया में परफेक्ट जैसी कोई चीज नहीं होती आप भी नहीं ....तो किसी पर तंज कसने से पहले दो बार सोचे..... ओस की कलम ✍️ ©Timsi thakur

#Newyear2024-25

People who shared love close

More like this

Trending Topic