"खुश रखता है वो मुझे उसे हंसाना बखूबी आता है
तंग करता है वो मुझे उसे सताना भी खूब आता है
इश्क करता है बेइंतहा वो बस उसे जताना नहीं आता है
"यूं तो कोई खास बात नही मुझमें पर उसे तारीफ करना खूब आता है
हंसता ही दिखता है हमेशा वो मुझे शायद दर्द छुपाना उसे खूब आता है
तो busy रहता है बहुत पर मेरे बुलाने से दौड़ा चला आता है
हाथ पकड़ कर रोड पर सड़क पर कर फिक्र भी जताता है
इश्क करता है बेइंतहा वो बस उसे जताना नहीं आता है......
©Akshita Maurya
"