बहुत ही भयावह सदी चल रही है
विकार नस नस मे नकारात्मक
ऊर्जा प्रवेश करेगी
ख़ुद का काबू छोड़ते ही
परिणाम: आत्महत्या
इनसे बचने हेतु
उनसे और अधिक प्रेम करे
जिनसे आज तक आप
करते आ रहे है
विचलित होगा मन
कई कई बार होगा
क्योंकि मन पापी है
मन को त्याग कर
आपको लिपटना होगा प्रेम से
प्रेम के वास्ते
कलयुग के घोर मृत्युखण्ड मे
मात्र प्रेम ही जीवन दान है
चाँदनी 🌙
©चाँदनी
#Save
Sahi bat h....😞