देकर दिल छुपाता क्यूँ हैं
मिलने को इतना तरसता क्यूँ है
आँख मे आंसू आता क्यूँ है
तू इतना मुस्काता क्यूँ है
अगर है मोहब्बत तो बताता क्यूँ नहीं
हर रोज़ मुझसे मिलने तू आता क्यूँ नहीं
होता दर्द तब मुझे पुकारता क्यूँ नहीं
मेरी गोद मे रखकर सर तू सोता क्यूँ नहीं
सारी खुशियाँ लाकर रख दूँ तेरे कदमो मे
बस वादा कर सात जन्मो तक साथ छोड़ेगा नहीं
करता है मुझे मोहब्बत इस बात से कभी मुकरेगा नहीं ।
©rekhabaroliya
#soulmate
😍 😍 🌹