"उसकी हर बात अब मुझे याद आती है,
हर किस्सा हर कहानी अब मुझे सताती है,
असल जिंदगी में तो वो मुझसे दूर चली गई है,
मगर मेरे ख्यालों में वो अब भी मुझे पास बुलाती है,
अब आरजू नहीं है मुझे उसे पाने की,
मेरे हर ख्याल हर सांस में वो समाई है,
जितनी बार भी धड़कता है दिल मेरा,
हर धड़कन ने उसे ही आवाज़ लगाई है |
©Suresh Gulia
"