एक बाग हैं अनोखा, जिसके माली हैं हम, खिल रही हैं | हिंदी Life

"एक बाग हैं अनोखा, जिसके माली हैं हम, खिल रही हैं कुछ कलियां, पहले से खिले हुए हैं कुछ फूल, नाजुक कुछ इतने, महज फूंक से भी, जमीं पर आ गिरे, कुछ कठोर इस कदर, आ जाए तूफान भी तो, टस से मस न हो, मुख मोड़ना हैं, किसी का, करनी हैं जगह में, तब्दीली किसी की, मिल पाए सबको जरूरतों से, खाद, मिट्टी, धूप, हवा, पानी, सींचने की ये कला हैं सीखनी। ©Ruchi Jha"

 एक बाग हैं अनोखा,
 जिसके माली हैं हम,
खिल रही हैं कुछ कलियां,
पहले से खिले हुए हैं कुछ फूल,
नाजुक कुछ इतने,
महज फूंक से भी,
जमीं पर आ गिरे,
कुछ कठोर इस कदर,
आ जाए तूफान भी तो,
टस से मस न हो,
मुख मोड़ना हैं,
किसी का,
करनी हैं जगह में,
तब्दीली किसी की,
मिल पाए सबको जरूरतों से,
खाद, मिट्टी, धूप, हवा, पानी,
सींचने की ये कला हैं सीखनी।

©Ruchi Jha

एक बाग हैं अनोखा, जिसके माली हैं हम, खिल रही हैं कुछ कलियां, पहले से खिले हुए हैं कुछ फूल, नाजुक कुछ इतने, महज फूंक से भी, जमीं पर आ गिरे, कुछ कठोर इस कदर, आ जाए तूफान भी तो, टस से मस न हो, मुख मोड़ना हैं, किसी का, करनी हैं जगह में, तब्दीली किसी की, मिल पाए सबको जरूरतों से, खाद, मिट्टी, धूप, हवा, पानी, सींचने की ये कला हैं सीखनी। ©Ruchi Jha

#Flower #Blooming #Deep life quotes in hindi positive life quotes life quotes

People who shared love close

More like this

Trending Topic