White बेवफाई
क्यू हुए वो हमसे इतनी दूर,
कि हम उनको समझ भी न पाए,
क्यू छोड़कर चले गए हमे अकेले,
कि हम उनको कुछ कह भी न पाए,
जी रहे थे उनके लिए,
फिर भी वो हमको समझ न पाए,
थक चुका है अब जिंदगी से,
छोड़ चुका हू हर वो राह जहा से हम कभी मिल न पाए,
छोड़कर जा रहा हू इस जहां को,
ताकि फिर कभी वो हमको डूढ ना पाए,
माना कि वो बेवफा है ,
फिर भी हम उनसे ये कह न पाए,
जी रहे है वो किसी ओर के संग ,
फिर भी हम मर न पाए ।।
@Kavi Lavkush
©KAVI LAVKUSH
#Sad_shayri #kavi #lavkushgupta #Shayari #SAD #Poetry #Love खतरनाक लव स्टोरी शायरी शायरी दर्द शायरी हिंदी 'दर्द भरी शायरी'