God
  • Latest
  • Popular
  • Video

राधे राधे अंत से अनंत की ओर, यह यात्रा सुगंध बन जाए, बूंद सागर में मिले ऐसे, कि लहरों में छंद बन जाए। बूंद का क्या अस्तित्व, जब तक वह अलग है सागर से, खोकर जो खुद को पा ले, वही मिलन है ईश्वर से। अहंकार के बंधन टूटें, बह जाए हर इक दीवार, आत्मा जब परमात्मा हो, तब हो सच्चा साकार। जहाँ न मैं, न तू रहे, बस मौन का विस्तार हो, शून्यता में भी प्रेम जगे, और सत्य का संचार हो। ©नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर #भक्ति  राधे राधे  अंत से अनंत की ओर, यह यात्रा सुगंध बन जाए,
बूंद सागर में मिले ऐसे, कि लहरों में छंद बन जाए।

बूंद का क्या अस्तित्व, जब तक वह अलग है सागर से,
खोकर जो खुद को पा ले, वही मिलन है ईश्वर से।

अहंकार के बंधन टूटें, बह जाए हर इक दीवार,
आत्मा जब परमात्मा हो, तब हो सच्चा साकार।

जहाँ न मैं, न तू रहे, बस मौन का विस्तार हो,
शून्यता में भी प्रेम जगे, और सत्य का संचार हो।

©नवनीत ठाकुर

राधे राधे शीश मुकुट पर, मोर मुकुट शोभे , अति सुंदर लगे मुरारी। गोवर्धन गिरधारी , गोवर्धन गिरधारी। धर गोपी के वेष शिव शंकर । तिलक करें त्रिपुरारी। संग में नाचे तीनों लोक के स्वामी। त्रिपुरारी और मुरारी। गोवर्धन गिरधारी, गोवर्धन गिरधारी। ©Narendra kumar

#भक्ति #Krishna  राधे राधे  शीश मुकुट पर,
मोर मुकुट शोभे ,
अति सुंदर लगे मुरारी।
गोवर्धन गिरधारी ,
गोवर्धन गिरधारी।
धर गोपी के वेष शिव शंकर ।
तिलक करें त्रिपुरारी।
संग में नाचे तीनों लोक के स्वामी।
त्रिपुरारी और मुरारी।
गोवर्धन गिरधारी, 
गोवर्धन गिरधारी।

©Narendra kumar

#Krishna

11 Love

#Krishna #Quotes #Smile  राधे राधे  "some people are going to leave you 
but that's not the end of your That's
 the end of their part in your story "..
-Lord krishna

©Nitya

#Krishna #Life #Love #Smile

72 View

राधे राधे हे नाथ नारायण, नरहरि केशवा। माया-मुक्ति योगेश्वर, माधव केशवा। ©Narendra kumar

#भक्ति #Krishna  राधे राधे  
हे नाथ नारायण, नरहरि केशवा।
माया-मुक्ति योगेश्वर, माधव केशवा।

©Narendra kumar

#Krishna

19 Love

राधे राधे करो स्वीकार श्रृंगार, प्रभु। सांसों के स्वर अलंकार, प्रभु। पापी हूं, प्रायश्चित कर लेने दो। करो स्वीकार, प्रभु; सेवा कर लेने दो। लाया हूं रूखा-सूखा जो भी, स्वीकार करो, प्रभु, दिया जो भी। कृपा करो, प्रभु, उद्धार करो। आया हूं शरण, स्वीकार करो। ©Narendra kumar

#विचार #Krishna  राधे राधे  करो स्वीकार श्रृंगार, प्रभु।
सांसों के स्वर अलंकार, प्रभु।
पापी हूं, प्रायश्चित कर लेने दो।
करो स्वीकार, प्रभु; सेवा कर लेने दो।
लाया हूं रूखा-सूखा जो भी,
स्वीकार करो, प्रभु, दिया जो भी।
कृपा करो, प्रभु, उद्धार करो।
आया हूं शरण, स्वीकार करो।

©Narendra kumar

#Krishna

15 Love

राधे राधे "दिव्यं स्वरूपं नित्यं नमामि। स्व-स्वरूपं नित्यं स्मरामि।" ©Narendra kumar

#विचार #Krishna  राधे राधे  "दिव्यं स्वरूपं नित्यं नमामि।
स्व-स्वरूपं नित्यं स्मरामि।"

©Narendra kumar

#Krishna

23 Love

Trending Topic