Inspirational
  • Latest
  • Popular
  • Video

मुखड़ा-दूर क्षितिज में ओझल हो जब,अपने घर सूरज सोता है, रात तभी फिर होती गहरी, पहरा पे चंदा होता है। दूर क्षितिज में ओझल हो जब,अपने घर सूरज सोता है, रात तभी फिर होती गहरी, पहरा पे चंदा होता है। अंतरा-टिमटिम करते तारे नभ में,बन दीपक जैसे जलते हैं, अँधियारा को दूर भगाने,संग- संग चंदा चलते हैं, टिमटिम करते तारे नभ में,बन दीपक जैसे जलते हैं, अँधियारा को दूर भगाने,संग- संग चंदा चलते हैं, हार-जीत ही सोच यहाँ पे, बैठे जो केवल रोता है। टेक-*नहीं निराशा मन जो पाले,वह बीज आस के बोता है!* दूर क्षितिज में ओझल हो जब,अपने घर सूरज सोता है, रात तभी फिर होती गहरी, पहरा पे चंदा होता है। दूसरा अंतरा-छात्र दिवस अरु रात परीक्षा,अपने कर्मों को करते है। डटे यहाँ जो अव्वल आने,प्रश्नों को उसके वरते हैं।। छात्र दिवस अरु रात परीक्षा,अपने कर्मों को करते है। डटे यहाँ जो अव्वल आने,प्रश्नों को उसके वरते हैं।। ©Bharat Bhushan pathak

#Motivational #Inspiration  मुखड़ा-दूर क्षितिज में ओझल हो जब,अपने घर सूरज सोता है,
रात तभी फिर होती गहरी, पहरा पे चंदा होता है।
दूर क्षितिज में ओझल हो जब,अपने घर सूरज सोता है,
रात तभी फिर होती गहरी, पहरा पे चंदा होता है।

अंतरा-टिमटिम करते तारे नभ में,बन दीपक जैसे जलते हैं,
           अँधियारा को दूर भगाने,संग- संग चंदा चलते हैं,
           टिमटिम करते तारे नभ में,बन दीपक जैसे जलते हैं,
           अँधियारा को दूर भगाने,संग- संग चंदा चलते हैं,

 हार-जीत ही सोच यहाँ पे, बैठे जो केवल रोता है।
टेक-*नहीं निराशा मन जो पाले,वह बीज आस के बोता है!*

दूर क्षितिज में ओझल हो जब,अपने घर सूरज सोता है,
रात तभी फिर होती गहरी, पहरा पे चंदा होता है।

दूसरा अंतरा-छात्र दिवस अरु रात परीक्षा,अपने कर्मों को करते है।
डटे यहाँ जो अव्वल आने,प्रश्नों को उसके वरते हैं।।
छात्र दिवस अरु रात परीक्षा,अपने कर्मों को करते है।
डटे यहाँ जो अव्वल आने,प्रश्नों को उसके वरते हैं।।

©Bharat Bhushan pathak

#Inspiration images best motivational thoughts for students motivational thoughts on success motivational thoughts in hindi motivational story in hindi motivational shayari in hindi

14 Love

डर बस मन का बहम ही है। तुम हिम्मत धरो और निडर बनो।। मन की शक्ति से बड़ा नहीं कुछ। तुम मन को अपने सशक्त करो।। ये असफलता तो पहली सीढ़ी है। तुम अंतिम सीढ़ी तक न हार करो। जो होना होता है वही तो होता है। तुम हर होनी को स्वीकार करो।। ©Rimpi chaube

#निडरबनो #Motivational  डर बस मन का बहम ही है।
तुम हिम्मत धरो और निडर बनो।।
मन की शक्ति से बड़ा नहीं कुछ।
तुम मन को अपने सशक्त करो।।
ये असफलता तो पहली सीढ़ी है।
तुम अंतिम सीढ़ी तक न हार करो।
जो होना होता है वही तो होता है।
तुम हर होनी को स्वीकार करो।।

©Rimpi chaube

#निडरबनो ☺️ डर बस मन का बहम ही है। तुम हिम्मत धरो और निडर बनो।। मन की शक्ति से बड़ा नहीं कुछ। तुम मन को अपने सशक्त करो।। ये असफलता तो पहली सीढ़ी है। तुम अंतिम सीढ़ी तक न हार करो। जो होना होता है वही तो होता है।

12 Love

ज़िंदगी अगर खेल हैं ! तो इसे जितने का बस , एक ही तरीका मेहनत हैं ©R.S.Meghwal

#शायरी #R  ज़िंदगी  अगर  खेल  हैं !
तो इसे जितने का बस ,
एक ही तरीका मेहनत हैं

©R.S.Meghwal

#R.S.Meghwal

23 Love

#Inspiration #Quotes  Average is the enemy 
of excellence
Don't let it be your destination
good night

©gopi kiran

#Inspiration

72 View

#Inspiration #Quotes  असफलता भले ही जीवन में नकारात्मकता लाती है,

परंतु सफलता के महत्व के बारे में जानने के लिए असफलता का ज्ञान होना जरूरी है ।

M_@noj









..

©Manoj

#Inspiration

72 View

#कविता #Inspiration  उपलब्धियां बहुत है
                       लेकिन है फिर भी कम
 यूं ही रुक जाना उचित नहीं
                     बढ़ाते रहने होंगे हमें कदम
 उपलब्धियों पर खुश होना
                   लेकिन होगा फिर जुट जाना
 सर्वदा अग्रसर रहो
                   क्योंकि तुम से ही है जमाना

©Kamlesh Kandpal

#Inspiration

709 View

Trending Topic