Evening
  • Latest
  • Popular
  • Video
#कविता #saanjh  साँझ कोई शाम ऐसी भी होगी,
रात के वीराने में मेरा ख्याल आएगा,
ख्वाहिशों की लड़ियाँ,
पिरो दी जो दिल में मैंने,
चुपके से यादों में सवाल आएगा,
कोई शाम ऐसी भी होगी,
रात के वीराने में मेरा ख्याल आएगा।

©Prashant Roy

#saanjh कोई शाम

1,301 View

साँझ भी अजीब हैं, अपनी होकर भी अजनबी है, कुदरत के रंग भी निराले हैं, बेचैन मन को खामोश करने वाले हैं। ©seema kapoor@

#कविता #saanjh  साँझ 

भी अजीब हैं,
अपनी होकर भी अजनबी है,
कुदरत के रंग भी निराले हैं,
बेचैन मन को खामोश करने वाले हैं।

©seema kapoor@

#saanjh

14 Love

साँझ इकठ्ठे हो जाते हैं कुछ परिंदे मुंडेरों पर ... कुछ छज्जों की छांव में आ रुकते हैं ... आती जाती हवाएं ठहर जाती हैं ... वहीं बाग में कुछ देर बहने के लिए ... तितलियां करने लगती हैं बातें फूलों से . .. बतियाते हैं दरख़्त भी हाल इक दूजे से कुदरत के रंगों की यूँ बौछारें आती हैं ... तुम जब शाम ढले खिड़की पर आती हो ... तब कुछ इसी तरह से ... बहारें आती हैं ... -विक्रम . . . . . . ©VIKRAM RAJAK

#Goodevening #evening #saanjh  साँझ इकठ्ठे हो जाते हैं कुछ परिंदे मुंडेरों पर ... 
कुछ छज्जों की छांव में आ रुकते हैं ... 

आती जाती हवाएं ठहर जाती हैं ... 
वहीं बाग में कुछ देर बहने के लिए ... 

तितलियां करने लगती हैं बातें फूलों से . .. 
बतियाते हैं दरख़्त भी हाल इक दूजे से 

कुदरत के रंगों की यूँ बौछारें आती हैं ... 
तुम जब शाम ढले खिड़की पर आती हो ...
 
तब कुछ इसी तरह से ... 
बहारें आती हैं ...
                    -विक्रम
.
.
.
.
.
.

©VIKRAM RAJAK

साँझ शाम का रंग जरा देखो तो... चारदीवारी में सिमटे कमरे की घुटन से बाहर निकलकर जरा तुम खुले आसमां में खुलकर श्वास लेकर तो देखो ढलते सूरज की लालिमा में दिवाकर का यूं गुम हो जाना तो देखो भोर के कलरव को सांझ ढले अपने ठिकाने की ओर जाते तो देखो वृक्षों, टहनियों और पत्तियों का यूं हिल-हिल कर तुम्हे बुलाना तो देखो ये रंग-रंगीली, साज - सजीली शाम इठलाती हुई आयी है तुमसे मिलने को, तुम जरा बाहर आकर इस शाम का रंग तो देखो।। ©begani kalam

#beganikalam #Quotes #saanjh  साँझ  शाम का रंग जरा देखो तो...
चारदीवारी में सिमटे कमरे की घुटन से बाहर निकलकर जरा 
तुम खुले आसमां में खुलकर श्वास लेकर तो देखो

ढलते सूरज की लालिमा में दिवाकर का यूं गुम हो जाना तो देखो

भोर के कलरव को सांझ ढले अपने ठिकाने की ओर जाते तो देखो

वृक्षों, टहनियों और पत्तियों का यूं हिल-हिल कर तुम्हे बुलाना तो देखो

ये रंग-रंगीली, साज - सजीली 
शाम इठलाती हुई आयी है तुमसे मिलने को,

तुम जरा बाहर आकर 
इस शाम का रंग तो देखो।।

©begani kalam

शाम का रंग जरा देखो तो..... #saanjh #beganikalam

6 Love

साँझ शमा परवाने को जलाना सिखाती है, शाम सूरज को ढलना सिखाती है, मुसाफिर को ठोकरों से होती तो हैं तकलीफें, लेकिन ठोकरें ही एक मुसाफिर को चलना सिखाती हैं। ©Official Rajput A2Z

#शायरी #nojotohindi #Motivation #nojotoLove #succes  साँझ शमा परवाने को जलाना सिखाती है, शाम सूरज को ढलना सिखाती है, मुसाफिर को ठोकरों से होती तो हैं तकलीफें, लेकिन ठोकरें ही एक मुसाफिर को चलना सिखाती हैं।

©Official Rajput A2Z

ठोकर ही इन्सान को चलना सिखाती हैं। #Motivation #succes #Nojoto #nojotoLove #nojotohindi

13 Love

साँझ देखो आज फिर सांझ हो गई ना लगता है फिर राते होने वाली है फिर किसी की याद आने वाली है ( Arpit झा)

#saanjh #Yaad  साँझ देखो आज  फिर सांझ 
हो गई ना
लगता है फिर राते होने वाली है
फिर किसी की याद 
आने वाली है 
( Arpit झा)

#saanjh #Yaad #

12 Love

Trending Topic