mothers day special quote
  • Latest
  • Popular
  • Video
#कविता #माँ  माँ 






MAA  🙏

  M  -   ममता  की  मुरत 

   A  -  अनमोल  सूरत 

             A  -   आशीषों  की  दौलत

©Rama Goswami

#माँ

547 View

#MothersDay #माँ #Mother #sukoon  माँ माँ Maa ke liye bhi koi ek din hota h kya
Maa ke bagair bhi koi din hota h kya

©Suraj Anand
#मुहब्बत #ज़िंदगी #प्रेम #मम्मी #शायरी #beingoriginal  माँ न किसी के प्रभाव मे हम है
न किसी के दवाब में हम है
माँ की दुआओं से
उन्ही के 

सवाब में हम है...

©कृतान्त अनन्त नीरज...

माँ मत भेजा करो ना यूँ दूर मुझे खुद से एक बार तो पलट कर मुझे देखा करो नहीं अच्छा लगता मुझे कुछ भी मेरे घर से दूर ये बात थोड़ा समझा करो दर्द हैं तकलीफ हैं मुझे पता तो हैं ना तुम्हें बचपन की तरह मेहफूज आँचल में मुझे रखा करो। नहीं झलकते आँसु अब आँखों से मेरी मैं कहूं या नहीं मेरे चेहरे से मेरी उदासी पढ़ा करो। मत सिखाओ ये बार बार दुनिया दारी मुझे मेरे बचपने को अब इतना भी बड़प्पन में ना बदला करो

#माँ #Quotes  माँ  मत भेजा करो ना यूँ दूर मुझे खुद से
एक बार तो पलट कर मुझे देखा करो 
नहीं अच्छा लगता  मुझे कुछ भी मेरे घर से दूर
ये बात थोड़ा समझा करो 
दर्द हैं तकलीफ हैं मुझे पता तो हैं ना तुम्हें 
बचपन की तरह मेहफूज आँचल में मुझे रखा करो।
नहीं झलकते आँसु अब आँखों से मेरी 
मैं कहूं या नहीं मेरे चेहरे से मेरी उदासी 
पढ़ा करो। 
मत सिखाओ ये बार बार दुनिया दारी मुझे 
मेरे बचपने को अब इतना भी बड़प्पन में ना बदला करो

#माँ

16 Love

माँ मैंने गम नहीं देखा कभी उसकी छावं में कभी फर्क ना लगा उसके प्रेम भाव में और क्या क्या कहूँ मैं उसके बारे में जो इंतेज़ार में बैठा करती थी आँगन के चौबारे में जब दर्द में था तो तुझे आवाज दी और जब तू दर्द में थी तूने वो बात ही राज कर दी अगर दिखा तेरा दर्द तो तेरा दर्द कोई ना जान सका कहा माँ और दर्द ये कोई वहाँ खड़ा शख्स ना मान सका जिन्हें एहसास नहीं आज माँ के प्यार का उन्हें नज़र आएगा वहीं नतीजा अपने बच्चों के व्यवहार का ।। ©Ravinder Sharma

#writersofinstagram #writersofindia #writeraofindia #quoteoftheday #indianwriters #poetsofindia  माँ मैंने गम नहीं देखा कभी उसकी छावं में 
कभी फर्क ना लगा उसके प्रेम भाव में  

और क्या क्या कहूँ मैं उसके बारे में 
जो इंतेज़ार में बैठा करती थी आँगन के चौबारे में 

जब दर्द में था तो तुझे आवाज दी 
और जब तू दर्द में थी तूने वो बात ही राज कर दी

अगर दिखा तेरा दर्द तो तेरा दर्द कोई ना जान सका 
कहा माँ और दर्द ये कोई वहाँ खड़ा शख्स ना मान सका

जिन्हें एहसास नहीं आज माँ के प्यार का 
उन्हें नज़र आएगा वहीं नतीजा अपने बच्चों के व्यवहार का ।।

©Ravinder Sharma

#माँ Follow on instagram @official_ravinder_sharma @pahadi_shayar1 #writersofinstagram #writeraofindia #shayaris #poetry #indianwriters #poetsofindia #quoteoftheday #writersofindia

17 Love

#माँ  माँ मंज़िल से देखा जाये तो हसीन
ये सफर लगता है।।
और माँ कहीं भी रहे, 
अपने को वो ही घर लगता है।।
पूछते है लोग जब कि माँ कहाँ हैं
कहते है सब कि घर रहती है
छोड़ो भी ये बचकानी बातें
मेरा घर तो मेरी माँ में रहता है।।
मेरी माँ में तो मेरा घर रहता है।।
❤️❤️

©K.Damini

#माँ

173 View

Trending Topic