"माँ मैंने गम नहीं देखा कभी उसकी छावं में
कभी फर्क ना लगा उसके प्रेम भाव में
और क्या क्या कहूँ मैं उसके बारे में
जो इंतेज़ार में बैठा करती थी आँगन के चौबारे में
जब दर्द में था तो तुझे आवाज दी
और जब तू दर्द में थी तूने वो बात ही राज कर दी
अगर दिखा तेरा दर्द तो तेरा दर्द कोई ना जान सका
कहा माँ और दर्द ये कोई वहाँ खड़ा शख्स ना मान सका
जिन्हें एहसास नहीं आज माँ के प्यार का
उन्हें नज़र आएगा वहीं नतीजा अपने बच्चों के व्यवहार का ।।
©Ravinder Sharma"