Mothers day quote
  • Latest
  • Popular
  • Video

ममता माँ कैसे कह दूँ ,तुम बिन पूरा हूंँ मैं माँ, तुम बिन हर घड़ी ,हर पल अधूरा हूंँ मैं माँI कौन माथा चूम कर, सुबह जगाएगा अब माँ, कौन उंगली पकड़कर स्कूल ले जाएगा अब माँI मेरे फटे कपड़ों पर कौन टाँका लगायेगा अब माँ, कौन मेरे घावों पर मलहम लगायेगा अब माँ I माँ कैसे कह दूँ ,तुम बिन पूरा हूंँ मैं माँ, तुम बिन हर घड़ी ,हर पल अधूरा हूंँ मैं माँI कुछ भी होने पर कौन नज़र मेरी उतरेगा अब माँ , मेरी फ़िक्र को इतना कौन संभालेगा अब माँ I किसकी गोदी में सर रखके सो पाऊँगा अब माँ , किसके साथ रात-रात भर बतियाऊँगा अब माँ I माँ कैसे कह दूँ, तुम बिन पूरा हूंँ मैं माँ , तुम बिन हर घड़ी, हर पल अधूरा हूंँ मैं माँ I तेरे बनाए खाने के नखरे अब किसको दिखाऊँगा मैं माँ, बिन कहे ही सब कुछ कौन समझ पाएगा अब माँ I घर जाता हूंँ तो घर, घर नजर नहीं आता माँ, तेरे बिना मुझे बिल्कुल नहीं रहा जाता अब माँ I माँ कैसे कह दूँ ,तुम बिन पूरा हूंँ मैं माँ , तुम बिन हर घड़ी, हर पल अधूरा हूंँ माँ I ©A K Dholpuri

#ममता  ममता माँ कैसे कह दूँ ,तुम बिन पूरा हूंँ मैं  माँ, 
तुम बिन हर घड़ी ,हर पल अधूरा हूंँ मैं माँI

कौन माथा चूम कर, सुबह जगाएगा अब माँ, 
कौन उंगली पकड़कर स्कूल ले जाएगा अब माँI
मेरे फटे कपड़ों पर कौन टाँका लगायेगा अब माँ, 
कौन मेरे घावों पर मलहम लगायेगा अब माँ I

माँ कैसे कह दूँ ,तुम बिन पूरा हूंँ मैं  माँ, 
तुम बिन हर घड़ी ,हर पल अधूरा हूंँ मैं माँI

कुछ भी होने पर कौन नज़र मेरी उतरेगा अब माँ , 
मेरी फ़िक्र को इतना कौन संभालेगा अब  माँ I
किसकी गोदी में सर रखके सो पाऊँगा अब माँ , 
किसके साथ रात-रात भर  बतियाऊँगा अब माँ I

माँ कैसे कह दूँ, तुम बिन पूरा हूंँ मैं माँ , 
तुम बिन हर घड़ी, हर पल अधूरा हूंँ मैं माँ I

तेरे बनाए खाने के नखरे अब किसको दिखाऊँगा मैं माँ, 
बिन कहे  ही  सब  कुछ  कौन समझ  पाएगा अब माँ I
घर जाता हूंँ तो घर, घर नजर नहीं आता माँ, 
तेरे बिना मुझे बिल्कुल नहीं रहा जाता अब माँ I

माँ कैसे कह दूँ ,तुम बिन पूरा हूंँ मैं माँ , 
तुम बिन हर घड़ी, हर पल अधूरा हूंँ माँ I

©A K Dholpuri

#ममता

13 Love

ममता ਝੱਟ ਪੱਟ ਕੰਮ ਮੁਕਾਅ ਕੇ ਟੀਵੀ ਕਰਦੇ ਸੋ ਔਨ ਜਦ ਨਹੀਂ ਸੀ ਹੁੰਦੇ ਕਿਸੇ ਦੇ ਹੱਥ ਚ ਫੋਨ ਰੰਗੋਲੀ ਦੇਖਦੇ ਝਾੜੂ ਚਲਦਾ ਸਿਰ ਧੋਣ ਤੋਂ ਹਰ ਕੋਈ ਸੀ ਟਲਦਾ ਨੌ ਵੱਜਦੇ ਨੂੰ ਰਮਾਇਣ ਸੀ ਆਉਂਦੀ ਸੀਤਾ ਮਾਤਾ ਸੀ ਸਭ ਦੇ ਦਿਲ ਨੂੰ ਪਾਉਂਦੀ ਸ਼ਾਤੀ,ਜਨੂੰਨ ਤੇ ਸਭਾਵਿਮਾਨ ਸੀ ਸਾਰਾ ਹਫਤਾ ਆਉਂਦੇ ਸਕੂਲ ਤੋਂ ਆਕੇ ਸੁਟਕੇ ਬਸਤੇ ਸੀ ਖੂਝੇ ਲਾਉਂਦੇ ਹਾਏ ਔਹ ਦਿਨ ਪੁਰਾਣੇ ਜੋ ਕਦੇ ਨਾ ਆਉਣੇ ਰੋ ਰੋ ਕੇ ਸੀ ਜਦ ਬੇਬੇ ਬਾਪੂ ਮਨਾਉਣੇ ਚੱਪਲਾਂ ਚਿਮਟੇ ਪਾਥੀਆਂ ਸੀ ਸ਼ਾਸ਼ਤਰ ਬੇਬੇ ਦੇ ਕੰਨ ਫੜਕੇ ਗੁਤਨੀ ਪੱਟਕੇ ਪੈਂਦੇ ਥੱਪੜ ਬੇਬੇ ਦੇ ਪੈਂਦੇ ਥੱਪੜ ਬੇਬੇ ਦੇ ©sukhvir Kaur

#ਪ੍ਰੇਰਣਾਦਾਇਕ #ममता  ममता ਝੱਟ ਪੱਟ ਕੰਮ ਮੁਕਾਅ ਕੇ ਟੀਵੀ ਕਰਦੇ ਸੋ ਔਨ
ਜਦ ਨਹੀਂ ਸੀ ਹੁੰਦੇ ਕਿਸੇ ਦੇ ਹੱਥ ਚ ਫੋਨ
ਰੰਗੋਲੀ ਦੇਖਦੇ ਝਾੜੂ ਚਲਦਾ 
ਸਿਰ ਧੋਣ ਤੋਂ ਹਰ ਕੋਈ ਸੀ ਟਲਦਾ 
ਨੌ ਵੱਜਦੇ ਨੂੰ ਰਮਾਇਣ ਸੀ ਆਉਂਦੀ 
ਸੀਤਾ ਮਾਤਾ ਸੀ ਸਭ ਦੇ ਦਿਲ ਨੂੰ ਪਾਉਂਦੀ 
ਸ਼ਾਤੀ,ਜਨੂੰਨ ਤੇ ਸਭਾਵਿਮਾਨ ਸੀ ਸਾਰਾ ਹਫਤਾ ਆਉਂਦੇ 
ਸਕੂਲ ਤੋਂ ਆਕੇ ਸੁਟਕੇ ਬਸਤੇ ਸੀ ਖੂਝੇ ਲਾਉਂਦੇ 
ਹਾਏ ਔਹ ਦਿਨ ਪੁਰਾਣੇ ਜੋ ਕਦੇ ਨਾ ਆਉਣੇ 
ਰੋ ਰੋ ਕੇ ਸੀ ਜਦ ਬੇਬੇ ਬਾਪੂ ਮਨਾਉਣੇ 
ਚੱਪਲਾਂ ਚਿਮਟੇ ਪਾਥੀਆਂ ਸੀ ਸ਼ਾਸ਼ਤਰ ਬੇਬੇ ਦੇ
ਕੰਨ ਫੜਕੇ ਗੁਤਨੀ ਪੱਟਕੇ ਪੈਂਦੇ ਥੱਪੜ ਬੇਬੇ ਦੇ ਪੈਂਦੇ ਥੱਪੜ ਬੇਬੇ ਦੇ

©sukhvir Kaur

#ममता

18 Love

ममता मुझको थोड़ी चोट लगी तो, किसी - किसी ने आह भरी। किसी-किसी ने नजर घुमाकर, अपनी - अपनी राह धरी। किसी - किसी ने देखा पूछा, और किसी ने सहलाया। और किसी ने मुझसे ज्यादा, मेरी पीड़ा अपनाया।। इन सारे लोगो में वह जो, आँसू छिपा - छिपा रोई। जब तक चोट गयी न जड़ से, तब तक जागी, ना सोई। ऐसी पीड़ा कहाँ, कौन है, ममता पर हो जिसकी जय। नेह शक्ति वह दिव्य शक्ति है, जिससे मिलता मान, विजय।। ...................कौशल तिवारी ©Kaushal Kumar

#कविता #ममता  ममता मुझको  थोड़ी  चोट  लगी  तो,
किसी - किसी  ने  आह  भरी।
किसी-किसी ने नजर घुमाकर,
अपनी  -  अपनी   राह   धरी।

किसी - किसी ने देखा पूछा,
और   किसी   ने  सहलाया।
और किसी ने मुझसे ज्यादा,
मेरी      पीड़ा     अपनाया।।

इन  सारे  लोगो  में  वह  जो,
आँसू   छिपा  -  छिपा   रोई।
जब तक चोट गयी न जड़ से,
तब   तक   जागी,  ना  सोई।

ऐसी  पीड़ा  कहाँ,  कौन  है,
ममता पर हो जिसकी जय।
नेह शक्ति वह दिव्य शक्ति है,
जिससे मिलता मान, विजय।।
                    ...................कौशल तिवारी

©Kaushal Kumar

ममता मां है तो ममता है_ मां के बिना कहां कुछ जमता है। नहीं है अगर मां समझिए_ जीवन धरा से थमता है।। ममत्व मां का पहचाने_ महिमा मां की जाने। क्योंकि_ मां में ही सारी समता है।। © Rajesh vyas kavi

#महिमा #ममता #जननी #मां_ #Mother  ममता   मां है तो ममता है_
मां के बिना कहां कुछ जमता है।
नहीं है अगर मां समझिए_
जीवन धरा से थमता है।।
ममत्व मां का पहचाने_
महिमा मां की जाने।
क्योंकि_
मां में ही सारी समता है।।

© Rajesh vyas kavi

#मां_ की ममता #महिमा _मां की #Mother #जननी #ममता

19 Love

ममता पले बढ़े जिस कोख में,मानवता का बीज। उससे भी है श्रेष्ठ क्या,दुनिया में कुछ चीज।। ©Narendra Sonkar

#ज़िन्दगी #ममता  ममता पले बढ़े जिस कोख में,मानवता का बीज।
उससे भी है श्रेष्ठ क्या,दुनिया में कुछ चीज।।

©Narendra Sonkar
#ममताकीछाँव #ममता #motherlove #Loveyouall #follow  ममता मां की ममता
मां के बस में होता तो सारी खुशियां मेरे नाम लिखती।
कई दिनों से घर नही गया अब घर की बहुत याद आती है।
मेरी मां की मोहब्बत इतनी है मुझसे की किसी महबूब की जरूरत न पड़ी यारों ।
मै ही उसका देवदास हूं वो ही मेरी चंदा और पारो।
एक अजीब सी ताक़त है मां की इबादत में मुझे जब भी तकलीफ़ होती है जब भी उदास होता हूं उसे ही याद करता हूं ।
हर तरफ वही है दिखती।
 मां के बस में होता तो सारी खुशियां मेरे नाम लिखती।
घर की जिम्मेदारियों ने घर से ही दूर किया।
आते वक्त देखा था मां की आंखे नम थी ऐसा लगा अब आंखों से आंसू छलक जायेंगे। 
पर मैं कमजोर न पड़ जाऊं फिर अपने कलेजे पर पत्थर रख चूमा प्यार से माथे को मेरे आशीर्वाद दिया।
मेरे सफ़र को नूर किया।
गाड़ी चल पड़ी रात बीती सुबह हुआ शहर पहुंचा।
 पर मां की यादों से अभी तक दिल है भारी।
मुझे पता है वो भी याद करके होगी रोती बिलखती।
सच कहता हूं यारों मां के बस में होता तो सारी खुशियां मेरे नाम लिखती।
Wrt.by:-..SURAJ....

©ADITYA ..(SuraJ)
Trending Topic