Leaf
  • Latest
  • Popular
  • Video
#priyankadwivedi #Quotes #leaf #SAD   हम रहे या ना रहे उसे कोई ग़म ना होगा ।।
झड़ गयी मैं साखो से तेरी, 
वृक्ष का बोझ कम होगा क्या??

©Priyanka Dwivedi

#leaf #Love #Life #priyankadwivedi #SAD

818 View

#Kirandeep #mahhobat #hwayein #jahan #Pyar  देखते है अब क्या मुकाम आता है साहब,
एक सूखे पत्ते को बहती हवा से इश्क़ हुआ है

©Deep Sharma
#शायरी #leaf  हरे पत्ते तबस्सुम के ठिकाने अब नहीं
उल्फ़त के, मुहब्बत के ज़माने अब नहीं, 
एक दौर था कि ख़्वाबों में मुलाक़ातें भी मुमकिन थीं
बात और है मिलने -मिलाने के बहाने अब नहीं।

©Ravi Sharma

#leaf

430 View

#विचार  नदी जब भी रास्ता बनती है
सबसे पहले खोती है रफ्तार
फिर खो देती है वो अपनी धारा
फिर वो स्नेहिल स्वभाव भी
जिसे कहते है हम सब नमी
बस यूं नमी का खोना ही
बना देता है नदी को रास्ता
और खो देती है इस तरह से
नदी स्वयं का अस्तित्व भी
बन जाती है एक रास्ता
वैसे ही जैसे तुमको खोकर
हो गया हूँ मैं भी एक रास्ता
मतलब नमी को खो देना
 नदी का रास्ता होना है
प्रेम का खोना इंसान का
वैसे नदी का रास्ता होना
नदी के साथ प्रकृति द्वारा
हुई सबसे बड़ी क्रूरता है
और मानव का रास्ता होना
इस अंधे समाज की 
औऱ मैंने यूँ जाना भी है
रास्ता होना अथाह पीड़ा दायक है

©❤️sukoon❤️

रास्ता होना अथाह पीड़ा दायक है

256 View

=.…==रिश्तों की परख पतझड़ में ही होती है वरना बारिश में तो हर पत्ता:::;;;;;;; हरा ही दिखता है z🚶 Awara Amber ©AWARA अम्बर ,M

#ज़िन्दगी #leaf  =.…==रिश्तों की परख
पतझड़ में ही होती है 
वरना बारिश में तो
हर पत्ता:::;;;;;;;
हरा ही दिखता है
z🚶 Awara Amber

©AWARA अम्बर ,M

#leaf

14 Love

#शायरी  रात आ कर गुज़र भी जाती है

इक हमारी सहर नहीं होती

©अमित

रात आ कर गुज़र भी जाती है इक हमारी सहर नहीं होती

1.09 Lac View

Trending Topic