Forhead kiss
  • Latest
  • Popular
  • Video

ग़ज़ब हैं लोग यहाँ के,ग़ज़ब बरत-ते हैं जहाँ है हुस्न वहीं इश्क़ सब बरत-ते हैं चलो सिखा दूँ सलीका तुम्हें मैं बोसे का "क़रीब आते हैं और लब पे लब बरत-ते हैं" ©Ghumnam Gautam

#शायरी #ghumnamgautam #बोसा #क़रीब #लोग  ग़ज़ब हैं लोग यहाँ के,ग़ज़ब बरत-ते हैं
जहाँ है हुस्न वहीं इश्क़ सब बरत-ते हैं

चलो सिखा दूँ सलीका तुम्हें मैं बोसे का
"क़रीब आते हैं और लब पे लब बरत-ते हैं"

©Ghumnam Gautam

बड़ी सरदी थी इक-दूजे की लेकर ओट काँपे थे वो बचपन था कि जब हम हो के लोटमपोट काँपे थे मिले थे बाद में लेकिन मुझे ये याद आता है कि मिलने से ज़रा पहले हमारे होट काँपे थे ©Ghumnam Gautam

#सर्दी #ghumnamgautam #होट #Quotes  बड़ी सरदी थी इक-दूजे की लेकर ओट काँपे थे
वो बचपन था कि जब हम हो के लोटमपोट काँपे थे
मिले थे बाद में लेकिन मुझे ये याद आता है
कि मिलने से ज़रा पहले हमारे होट काँपे थे

©Ghumnam Gautam

अक़्सर चूम मैं तेरे माथे को, बे-मिसाल हो जाता हूं। जैसे रतरानी शिवलिंग पर, श्रद्धा से जा खिलती हो।। ©Shivank Shyamal

#forheadkiss  अक़्सर चूम मैं तेरे माथे को, बे-मिसाल हो जाता हूं।
जैसे रतरानी शिवलिंग पर, श्रद्धा से जा खिलती हो।।

©Shivank Shyamal

#forheadkiss

15 Love

#forheadkiss  एक मैं हूं और यहां बस तू है ।
और सांसों की ही गुफ्तगू है ।
संदली सी हवा का वो झोंका 
टकराए बदन से तो लगता 
ओढ़ कर खुशबूओं की चादर तू है ..तू है ..सिर्फ तू है 
दिसंबर की सुबह की शबनम 
जगाती मुझे देखकर कोई सिरहन 
उन शबनम की बूंदों  में बस रही तू है.. तू है ..सिर्फ तू है ..
ख्वाब के भी वो तेरे चुम्बन
जमा देते है नब्ज़ और धड़कन
नरम बाहों के  घेरे में तेरे
लिपट जाऊ इतनी सी बस आरजू है
एक मैं हूं यहाँ ओर एक तू है
और साँसों की ही गुफ्तगू है।…🖋️🥰🤝 निसार

©नितिन "निसार"

#forheadkiss

72 View

#Quotes  प्यासे हैं जो ये, 
लव हमारे l
नम होना चाहते हैं, 
संग तिहारे l

©nepolian786

#Love

112 View

Trending Topic