emotional message
  • Latest
  • Popular
  • Video

धीरे धीरे सब छोड़ जाते है, December तो सिर्फ़ महीना है । ©harshit tyagi

 धीरे धीरे सब छोड़ जाते है,
 December तो सिर्फ़ महीना है ।

©harshit tyagi

धीरे धीरे सब छोड़ जाते है, December तो सिर्फ़ महीना है । ©harshit tyagi

16 Love

 तजुर्बा ही देखना है तो मेरी आँखो में देखिए !!

हरकतों से तो मैं आज भी बच्चा लगता हु..!

©A K Patel

तजुर्बा❤️

144 View

#शायरी #stillLove  
तेरी मौजूदगी का अहसास हैं मेरे पास
फ़िर भी तू नहीं हैं मेरे पास
सामने ज़ब था कुछ कह ना पाई
ये मलाल हैं मेरे पास
तेरा स्पर्श याद है मुझे आज भी
पर मेरे हाथ मैं तेरे हाथ नहीं
शायद तू अनजान इन सब बातों से
मेरी हर दुआ में तू शामिल आज भी
कहने को हम दूर नहीं हैं
और ना पास हैं एक - दूजे के
इस बात से वाकिफ हूँ मैं
                               साथ होके भी हम साथ नहीं हैं।

©nikita kothari

#stillLove

270 View

#Quotes  उम्र चिंतन ज्यादा करती है,
जवानी कर्म ज्यादा करती है।
लेकिन दोनों में से कोई कम नहीं।

©Kartik collection

उम्र चिंतन ज्यादा करती है, जवानी कर्म ज्यादा करती है। लेकिन दोनों में से कोई कम नहीं। ©Kartik collection

72 View

#कविता #चलो  चलो तो सही,
रास्ता यूँ ही बनेगा,
उठो तो सही,
नींद यूँ ही टूटेगा।

यह ज़ख्म भी तो जरूरी था,
यह आंशु कोई कमजोरी नही,
गिरते वही जो चले,
भटकते वही,
जिनकी ख़ोज हो,
वरना सोया आदमी,
हर वख्त सोया ही रहता है,
आंखे खोलो तो सही,
कारवाओं का जहां दिखेगा,
चलो तो सही,
रास्ता यूँ ही बनेगा,
उठो तो सही,
नींद यूँ ही टूटेगा।

©Prashant Roy

#चलो तो सही gaTTubaba nida @Rakesh Srivastava @Chandan Chandu @anil anilabh

1,174 View

#मोटिवेशनल #यूपीएससी #जानकारी  देखो लंबा रास्ता लेकिन तो रुकना नहीं है चलते चलना है क्योंकि जिंदगी जीने के लिए ना कुछ ना कुछ करना पड़ता है और हमने तो ठान रखी है या डीएम या फिर सीएम आपकी क्या राय है कमेंट में बताएं

©Vineet
Trending Topic