तेरी मौजूदगी का अहसास हैं मेरे पास
फ़िर भी तू नहीं हैं मेरे पास
सामने ज़ब था कुछ कह ना पाई
ये मलाल हैं मेरे पास
तेरा स्पर्श याद है मुझे आज भी
पर मेरे हाथ मैं तेरे हाथ नहीं
शायद तू अनजान इन सब बातों से
मेरी हर दुआ में तू शामिल आज भी
कहने को हम दूर नहीं हैं
और ना पास हैं एक - दूजे के
इस बात से वाकिफ हूँ मैं
साथ होके भी हम साथ नहीं हैं।
©nikita kothari
#stillLove