Sign in
Roshni shayari
  • Latest
  • Popular
  • Video

उजाला तो बहुत दूर तलक करूंगा मैं शर्त है की सलीके कै से जलाओ मुझे ©मैं चराग़ों की तरफ़

#भक्ति #roshni  उजाला तो बहुत दूर तलक करूंगा मैं 
शर्त है की सलीके कै से जलाओ मुझे

©मैं चराग़ों की तरफ़

#roshni

13 Love

तू वह चांद है जिसको मैं पाना नहीं चाहती , पर तुझे देखने का एक भी मौका गवाना नही चाहती, तूझे दूर से चाहना मंजूर है मुझे, मेरी इस इबादत पर गुरुर है मुझे, तुझे अपने लफ़्ज़ों में छुपा के रखूंगी, अपनी शायरी में बसा के रखूंगी, चांद सा है तू,तेरी चांदनी नहीं, मैं खुद को जमीं बना कर रखूंगी।। ©Pandit Anika

#roshni  तू वह चांद है जिसको मैं पाना नहीं चाहती ,
पर तुझे देखने का एक भी मौका गवाना नही चाहती,
तूझे दूर से चाहना मंजूर है मुझे,
मेरी इस इबादत पर गुरुर है मुझे,
तुझे अपने लफ़्ज़ों में छुपा के रखूंगी,
अपनी शायरी में बसा के रखूंगी,
चांद सा है तू,तेरी चांदनी नहीं,
मैं खुद को जमीं बना कर रखूंगी।।

©Pandit Anika

#roshni

15 Love

दुनिया में बहुत ही कठिन है उस इंसान को रोता बिलखता और तड़पता देखना जिसको आप ह्रदय से प्रेम करते हो चाह कर भी आप उसके लिए कुछ नहीं कर सकते उसे मारता हुआ देख कर आप उसे अपनी सांसे नहीं दे सकते बस ईश्वर से यही प्रार्थना कर सकते है कि उनके जीवन को हमेशा खुशहाल बनाए रखना जिनको देख कर हमारे चेहरे पर खुशी आती है ©Poonam Chandel

#मोटिवेशनल #roshni  दुनिया में बहुत ही कठिन है उस इंसान को रोता बिलखता और तड़पता देखना
जिसको आप ह्रदय से प्रेम करते हो
चाह कर भी आप उसके लिए कुछ नहीं कर सकते
उसे मारता हुआ देख कर आप उसे अपनी 
सांसे नहीं दे सकते
बस ईश्वर से यही प्रार्थना कर सकते है 
कि उनके जीवन को हमेशा खुशहाल बनाए रखना जिनको देख कर हमारे चेहरे पर खुशी आती है

©Poonam Chandel

#roshni

9 Love

मुझे वे लोग पसंद नहीं जो खूबसूरत ना हो अपने चरित्र से ©Shrivas

#Quotes #roshni  मुझे वे लोग पसंद नहीं 
जो खूबसूरत ना हो अपने चरित्र से

©Shrivas

#roshni life quotes

17 Love

चित्त की पुकार कहाँ तुम सो रही, बिन बात के रो रही, उठो, जागो ध्यान करो, अपने चित्त की पुकार सुनो। अंदर है कौतूहल मचा, विचारों का बवंडर उठा, तुमको शांत रहना है, अपने अन्तर्मन में खोना है। मन में उठता सैलाब है, भावनाओं का बढ़ता दबाव है, तुमको आगे बढ़ना है, चित्त की पुकार को सुनना है। अंदर बाहर का खेल है, इसे समझने की देर है, रुको, थोड़ा धीरे धरो, असीम शांति को महसूस करो। यह संसार है एक मायाजाल, मुश्किल है इसे पाना पार, तुम्हें अंदर की शक्ति को जगाना है, अपने जीवन को सार्थक बनाना है। उठो, जागो आगे बढ़ो, अपने चित्त की पुकार सुनो। "निशा" ©Nisha Malik

#पुकार #कविता #चित्त  चित्त की पुकार 

कहाँ तुम सो रही,
बिन बात के रो रही,
उठो, जागो ध्यान करो,
अपने चित्त की पुकार सुनो।

अंदर है कौतूहल मचा,
विचारों का बवंडर उठा,
तुमको शांत रहना है,
अपने अन्तर्मन में खोना है।

मन में उठता सैलाब है,
भावनाओं का बढ़ता दबाव है,
तुमको आगे बढ़ना है,
चित्त की पुकार को सुनना है।

अंदर बाहर का खेल है,
इसे समझने की देर है,
रुको, थोड़ा धीरे धरो,
असीम शांति को महसूस करो।

यह संसार है एक मायाजाल,
मुश्किल है इसे पाना पार,
तुम्हें अंदर की शक्ति को जगाना है,
अपने जीवन को सार्थक बनाना है।

उठो, जागो आगे बढ़ो,
अपने चित्त की पुकार सुनो।


                    "निशा"

©Nisha Malik

बुझे चिराग,तो वो मेरा हो ! तेरी चाहत की,बस अँधेरा हो !! ✍️✍️ रवि श्रीवास्तव ©Ravi Srivastava

#कविता #roshni  बुझे चिराग,तो वो मेरा हो !
तेरी चाहत की,बस अँधेरा हो !!

✍️✍️
रवि श्रीवास्तव

©Ravi Srivastava

#roshni

15 Love

Trending Topic