Aarey forest quotes
  • Latest
  • Popular
  • Video

किसी रोज़ छॉंव की तलाश में गाड़ी लेकर चलने वालों, पैदल का भी ध्यान रखो। शहर बनाने वालों थोड़ा, जंगल का भी ध्यान रखो। काट रहे हो पेड़ बराबर, ये तो हमने मान लिया। मर जाएँगे यार परिंदे, दुर्बल का भी ध्यान रखो। ©सूर्यप्रताप सिंह चौहान (स्वतंत्र)

#कविता_संगम #AareyForest  किसी रोज़ छॉंव की तलाश में गाड़ी लेकर चलने वालों, पैदल का भी ध्यान रखो।
शहर बनाने वालों थोड़ा, जंगल का भी ध्यान रखो।
काट रहे हो पेड़ बराबर, ये तो हमने मान लिया।
मर जाएँगे यार परिंदे, दुर्बल का भी ध्यान रखो।

©सूर्यप्रताप सिंह चौहान (स्वतंत्र)

किसी रोज़ छॉंव की तलाश में बागबां भी अपना , रहनुमा भी अपना। मुरझाये जाएं है, गुलिस्तां वो भी अपना। ©Sunil Anand

#इरॉटिका #AareyForest  किसी रोज़ छॉंव की तलाश में बागबां भी अपना , रहनुमा भी अपना।
मुरझाये जाएं है, गुलिस्तां वो भी अपना।

©Sunil Anand

किसी रोज़ छॉंव की तलाश में साँसे पर रही है कम , चलो पेड लगाए हम ✊🌿 हीरा नही हरियाली चाहिए #बकस्वाहा_जंगल_बचाओ_अभियान ©Ankit Bhadouriya

#बकस्वाहा_जंगल_बचाओ_अभियान #save_baxwaha_forest  किसी रोज़ छॉंव की तलाश में साँसे पर रही है कम , चलो पेड लगाए हम ✊🌿
हीरा नही हरियाली चाहिए 
#बकस्वाहा_जंगल_बचाओ_अभियान

©Ankit Bhadouriya

किसी रोज़ छॉंव की तलाश में पर्वत से सीखो गर्व से शीश उठाना, सागर से सीखो जी भरकर लहराना, प्रकृति नहीं सिखाती किसी को ठुकराना, इसे बस आता है सबको अपनाना। सुहाना मौसम, हवा का तराना, खुशरंग है प्रकृति का हर नजार 🌳🌳🌲🌲🌴🌴 ©Kshatriya Kuldeep Singh

 किसी रोज़ छॉंव की तलाश में पर्वत से सीखो गर्व से शीश उठाना,
सागर से सीखो जी भरकर लहराना,
प्रकृति नहीं सिखाती किसी को ठुकराना,
इसे बस आता है सबको अपनाना।
सुहाना मौसम, हवा का तराना,
खुशरंग है प्रकृति का हर नजार
🌳🌳🌲🌲🌴🌴

©Kshatriya Kuldeep Singh

मैं प्रकृति से बहुत प्यार करता हूं सुहाना मौसम, हवा का तराना, खुशरंग है प्रकृति का हर नजारा🌲🌲🌳🌳👍

12 Love

किसी रोज़ छॉंव की तलाश में न नहर पाटो, न तालाब पाटो, बस जीवन के खातिर न वृक्ष काटो। ताल तलैया जल भर लेते, प्यासों की प्यास, स्वयं हर लेते। सुधा सम नीर अमित बांटो, न नहर पाटो, न तालाब पाटो, स्नान करते राम रहीम रमेश, रजनी भी गोते लगाये। क्षय करे जो भी इन्हें, तुम उन सब को डाटो, न नहर पाटो, न तालाब पाटो, नहर का पानी बड़ी दूर तक जाये, गेहूं चना और धान उगाये। फिर गेंहू से सरसों. तालाब पाटो, फल और फूल वृक्ष हमें देते, औषधियों से रोग हर लेते। लाख कुल मुदित हँसे, न नहर पाटो, न तालाब पाटो, स्वच्छ हवा हम इनसे पाते, जीवन जीने योग्य बनाते दूर होवे प्रदूषण जो करे आटो, न नहर पाटो, न तालाब पाटो ©Kshatriya Kuldeep Singh

 किसी रोज़ छॉंव की तलाश में न नहर पाटो, न तालाब पाटो,
बस जीवन के खातिर न वृक्ष काटो।
ताल तलैया जल भर लेते,
प्यासों की प्यास, स्वयं हर लेते।
सुधा सम नीर अमित बांटो,
न नहर पाटो, न तालाब पाटो,
स्नान करते राम रहीम रमेश,
रजनी भी गोते लगाये।
क्षय करे जो भी इन्हें, तुम उन सब को डाटो,
न नहर पाटो, न तालाब पाटो,
नहर का पानी बड़ी दूर तक जाये,
गेहूं चना और धान उगाये।
फिर गेंहू से सरसों. तालाब पाटो,
फल और फूल वृक्ष हमें देते,
औषधियों से रोग हर लेते।
लाख कुल मुदित हँसे,
न नहर पाटो, न तालाब पाटो,
स्वच्छ हवा हम इनसे पाते,
जीवन जीने योग्य बनाते
दूर होवे प्रदूषण जो करे आटो,
न नहर पाटो, न तालाब पाटो

©Kshatriya Kuldeep Singh

न नहर पाटो, न तालाब पाटो, बस जीवन के खातिर न वृक्ष काटो। ताल तलैया जल भर लेते, प्यासों की

10 Love

किसी रोज़ छॉंव की तलाश में पहले कहते थे कि सीधे पेड़ अक्सर कट जाते है ,,,,,और अब तो बस पेड़ हो तो कट दिए जाते है #sevebaxwahaforest ©lokendrayadu

#sevebaxwahaforest #baxwahaForest  किसी रोज़ छॉंव की तलाश में पहले कहते थे कि सीधे पेड़ अक्सर कट जाते है ,,,,,और अब तो बस पेड़ हो तो कट दिए जाते है
#sevebaxwahaforest

©lokendrayadu
Trending Topic