Life messages
  • Latest
  • Popular
  • Video

हदों में रहोगे तो लिहाज़ देखोगे पार कर लीं तो मिज़ाज देखोगे ©Sanjeev0834

#beingsanjeev0834🦅 #nawab_saab💗🤞 #Motivational #sanjeev0834  हदों में रहोगे तो लिहाज़ देखोगे पार कर लीं तो मिज़ाज देखोगे

©Sanjeev0834
#NojotoWritingPrompt #कविता #photooftheday #Photography #Beautiful #Happy  दुनिया में पैसा ही है जिसके आगे सब झुकते है।
अच्छे अच्छे धावक भी इसके आगे ही रुकते है।

रिश्ते नाते प्यार मुहब्बत सब बाजार मे बिकते है।
पैसा न हो तो रिश्ते भी गिरते और बिखरते है।

सुनो अगर रहना खुश तुमको पैसा खूब कमाना तुम।
लोग करेगे लाख बुराई उनसे न घबराना तुम।

बुरा किसी का करना मत बस खुद मै समय लगाना तुम।
होजाओ जिस दिन तुम बेहतर सबको सबक सिखाना तुम

तुम जैसा न कोई न होगा  सब आजकल के बच्चे हैं 

दुनिया मैं बस पैसा ही है जिसके आगे सब झुकते हैं।
अच्छे अच्छे धावक भी इसके आगे ही रुकते हैं...

©Feelmywords....

#photooftheday #Beautiful #Art #Photography #Happy #NojotoWritingPrompt #Money Versha Kashyap Aayat Khan voice of Anudeep.. Dil E Nadan Anjali Maurya

329 View

#matalabi_duniaa #nojotoquotes #sad_feeling #matalabilog  जिंदगी भर याद रहता है ,
 मुश्किल में साथ देने वाला शखस ;
 और
 मुश्किल में साथ छोडने वाले अपने !

©Shayar To Nahi

जो आसानी से समझ आ जाए उसे 'कहानी ' कहते है !!! और जो आसानी से समझ ना आए उसे 'जिंन्दगी' कहते हैं !!; ©Sneha Goswami

#जिंदगी_एक_पहेली #जिंदगी_और_जंग #Life_experience  जो आसानी से समझ आ जाए 
उसे 'कहानी ' कहते है !!!
और 
जो आसानी से समझ ना आए 
उसे  'जिंन्दगी' कहते हैं !!;

©Sneha Goswami

यह जीवन बहुरूपिया, नित नित बदले रूप। कभी छांव शीतल सुखद, कभी जलाती धूप।। जीवन एक संघर्ष है, लड़ना जग की रीत। करे सामना जो यहां, वो जग को ले जीत।। हर मुश्किल का सामना, करते हैं जो मीत। वह जीवन संग्राम को, निश्चय लेते जीत।। पग-पग पर करना पड़े, जीवन में संघर्ष। फल पाए शुभ कर्म से, धन वैभव उत्कर्ष।। भगवत भक्ति से नहीं, मिलता मोक्ष धाम। सफल होए जीवन यदि, करें सदा सत्काम।। क्षण भर को मत छोड़िए, जीवन में संतोष। हर्ष सुखद अति हो नहीं, दुःख का होगा रोष।। यह जीवन एक यज्ञ है, श्रम और कर्म हविष्य। नित तप और आहुति से, उज्ज्वल बने भविष्य।। जीने को सबको मिले, जीवन के दिन चार। जी ले सुख आनंद से, सब छल बैर बिसार।। रिपुदमन झा 'पिनाकी' धनबाद (झारखण्ड) स्वरचित एवं मौलिक ©Ripudaman Jha Pinaki

#विचार #जीवन  यह  जीवन  बहुरूपिया, नित नित  बदले रूप।
कभी छांव शीतल सुखद, कभी जलाती धूप।।

जीवन एक संघर्ष है, लड़ना जग की रीत।
करे सामना जो यहां, वो जग को ले जीत।।

हर मुश्किल का सामना, करते हैं जो मीत।
वह जीवन संग्राम को, निश्चय लेते जीत।।

पग-पग पर करना पड़े, जीवन में संघर्ष।
फल पाए शुभ कर्म से, धन वैभव उत्कर्ष।।

भगवत भक्ति से नहीं, मिलता मोक्ष धाम।
सफल होए जीवन यदि, करें सदा सत्काम।।

क्षण  भर को  मत छोड़िए, जीवन में  संतोष।
हर्ष सुखद अति हो नहीं, दुःख का होगा रोष।।

यह जीवन एक यज्ञ है, श्रम और कर्म हविष्य।
नित तप और आहुति से, उज्ज्वल बने भविष्य।।

जीने को सबको मिले, जीवन के दिन चार।
जी ले सुख आनंद से, सब छल बैर बिसार।।

रिपुदमन झा 'पिनाकी' 
धनबाद (झारखण्ड)
स्वरचित एवं मौलिक

©Ripudaman Jha Pinaki
#lifequotes #Quotes  In this time
things
will
fall right
into place

©WFM Life

Watch Life Quotes #Life #lifequotes

57 View

Trending Topic