Journey stories
  • Latest
  • Popular
  • Video

कभी कभी ऐसा होता है कि , होते हैं 'मंजिल' से खूबसूरत 'सफ़र'..!! युवराज ©Yuvi

#Train  कभी कभी 
ऐसा होता है कि ,

होते हैं 'मंजिल' से
 खूबसूरत 'सफ़र'..!!




युवराज

©Yuvi

#Train

12 Love

#hunarbaaz #Train  मंजिल का पता नहीं।
पर सफ़र हर रोज़ जारी है मेरा।

©Ak

#Train

306 View

सफ़र का एक अपना ही मज़ा है। हर नए रास्तों के साथ पीछे कुछ छूट जाता है। उम्मीदों के शहर में अकसर दिल टूट जाता है। चाहो जिसे जान भी जायदा यारों। अकसर वो इंसान ही आपसे रूठ जाता है। ©Ak

#Train  सफ़र का एक अपना ही मज़ा है।
हर नए रास्तों के साथ पीछे कुछ छूट जाता है।
उम्मीदों के शहर में अकसर दिल टूट जाता है।
चाहो जिसे जान भी जायदा यारों।
अकसर वो इंसान ही आपसे रूठ जाता है।

©Ak

#Train

19 Love

#ज़िन्दगी #nojotopoetry #nojotohindi #Trending #sahamili #Journey  //सफ़र//

सफ़र सुहाना हो जाएगा अगर साथ- साथ चलेंगे,
थोड़ा तुम बदल कर देखो थोड़ा हम बदल जाएंगे,
चलेंगे अगर सफ़र में  थाम कर एक दूजे का हाथ,
तो ये सफ़र-ए-ज़िन्दगी कट जाएगी प्यार के साथ,

परिवार का साथ  हो तो सफ़र हो जाता है सुहाना,
परिवार से ही हमें मिलता है खुशियों  का खज़ाना,
मुकद्दर से मिलते हैं रिश्ते होते हैं  बड़े ही अनमोल,
बस हमें तो खूबसूरती से इन रिश्तो को है निभाना,

छोटी सी है यह ज़िन्दगी कोई रूठे तो उसे मनाना,
भुला कर सारी  कड़वाहटें  जिंदादिली से है जीना,
प्यार, परवाह,अपनापन यही है सबसे बड़ी दौलत,
ज़िन्दगी के इस सफ़र में  परिवार ही हमारी जन्नत,

अपने साथ हों अगर हर मुश्किल हो जाती आसान,
सुहानी हो जाती है ज़िंदगी की हर सुबह और शाम,
सफ़र का  मज़ा है अपनों को साथ  लेकर चलने में,
खुशियाँ ही खुशियाँ  होंगी ज़िन्दगी  की महफिल में,

ये सच है कि ज़िन्दगी किसी के बिना  ठहरती नहीं,
पर ये ज़िन्दगी अपनों के बिना भी तो गुज़रती नहीं,
चलना है सुहाने सफ़र की ओर सबको साथ लेकर,
जब तक है ये ज़िन्दगी रहना है अपनों से मिलकर।

©Mili Saha

#Train #nojotopoetry #sahamili #Poetry #Trending #Life #Journey #nojotohindi Kajal Singh [ ज़िंदगी ] @PUJA UDESHI एक अजनबी Anil Ray @Sethi Ji अदनासा- @poonam atrey R K Mishra " सूर्य " @shashi kala mahto @Moksha @Jonee Saini @meri_diary(R*) @Sunita Pathania @Aditya kumar prasad @shayri

1,089 View

#Indiaonmoon #Train  दूर के सफर में समान ज़रा कम रखता,
 रास्ते में ढेड़ो यादें बटोर लेता हूं मैं,
डायरी में कई मुसाफिर की कहानियां,
स्याही में छुपा सारी बातों को पिरोता हूं मैं।

©Vishal Pandey

#Train #Nojoto #Love

72 View

#NojotoWriter #lifequotes #Journey #desire  मैं अथक प्रयास
मेरा सफर बेसबर सा

©Rupal Rajput

मैं अथक प्रयास,मेरा सफर बेसबर सा🌻 #Journey #desire #NojotoWriter #lifequotes

587 View

Trending Topic