Love sms quotes
  • Latest
  • Popular
  • Video
#प्रभात #कोट्स  Love sms quotes कल देखा था तुमको मैं बाजार में 
लगा ना सका आवाज़ तुम्हें 
साथ तुम्हारे कोई और था
तुमसे बातें करने का दिल करने लगा था 
पर तुमसे बातें हो न सकता था 
हो सके तो कल कोशिश करना 
मंदिर के पिछवाड़े नदी किनारे 
आकर तुम मुझसे मिलना
ढ़ेर सारी बातें करनी है तुमसे 
कुछ अपनी कुछ तुम्हारी बातें 
सुननी है मुझको
बाकी बातें कल होगी मिलने पर

©Prabhat Kumar

लव कोट्स #प्रभात

162 View

Love sms quotes प्रेम का आया महीना, सुन रहे थे सुन रहे हैं  स्वप्न लाखों हम तुम्हारे, बुन रहे थे बुन रहे हैं। पर नियति ने लिख दिया जो, वो रहा ज़्यादा ज़रूरी। हम घरों में थे बड़े सो, घुन रहे थे घुन रहे हैं। ©सूर्यप्रताप स्वतंत्र

#कवित_संगम  Love sms quotes प्रेम का आया महीना, सुन रहे थे सुन रहे हैं 

स्वप्न लाखों हम तुम्हारे, बुन रहे थे बुन रहे हैं।

पर नियति ने लिख दिया जो, वो रहा ज़्यादा ज़रूरी।

हम घरों में थे बड़े सो, घुन रहे थे घुन रहे हैं।

©सूर्यप्रताप स्वतंत्र

Love sms quotes दिल है मेरा जिगर का जो ये हाल है , काली आँखो का ही तो ये कमाल है , मैं तो बंधक बना हु तभी से प्रिये , प्यार का फेंका था तुमने जो जाल है ©Spandey

#शायरी #New  Love sms quotes दिल है मेरा जिगर का जो ये हाल है ,
काली आँखो का ही तो ये कमाल है ,
मैं तो बंधक बना हु तभी से प्रिये ,
प्यार का फेंका था तुमने जो जाल है

©Spandey

my shayari #New shayari

14 Love

Trending Topic