Love sms quotes कल देखा था तुमको मैं बाजार में
लगा ना सका आवाज़ तुम्हें
साथ तुम्हारे कोई और था
तुमसे बातें करने का दिल करने लगा था
पर तुमसे बातें हो न सकता था
हो सके तो कल कोशिश करना
मंदिर के पिछवाड़े नदी किनारे
आकर तुम मुझसे मिलना
ढ़ेर सारी बातें करनी है तुमसे
कुछ अपनी कुछ तुम्हारी बातें
सुननी है मुझको
बाकी बातें कल होगी मिलने पर
©Prabhat Kumar
लव कोट्स
#प्रभात