bharat quotes
  • Latest
  • Popular
  • Video

bharat quotes धर्म की अफीम में डूबा हिटलर अपने आपको उद्धारक समझता था करोड़ों लोगों की जान जाने के बाद अंतिम गोली जब उसने खुद पर चलाई होगी तब झूठे धर्मों और सच्ची प्रकृति की व्याख्या समझ आई होगी।।।।।।। शिया सुन्नी शैव वैष्णव हीनयान महायान कैथोलिक बैपटिस्ट 😏 सब इंसानियत से ऊंचे हैं 😔 क्या हमें सिर्फ इंसान बने रहने दे सकते हो?????? हजारों सालों से जीवित एक संस्कृति को,, उसके पेड़ उसकी नदियां उसके पत्थर उसके कुएं उसके खेत उसके जानवर उसकी मिट्टी..... पूजने दो🙏🏻 ©Ram Yadav

#संस्कृति #अध्यात्म #विचार #भारत  bharat quotes  धर्म की अफीम में डूबा
हिटलर
अपने आपको उद्धारक समझता था

करोड़ों लोगों की जान जाने के बाद
अंतिम गोली जब उसने खुद पर चलाई होगी

तब झूठे धर्मों और सच्ची प्रकृति की 
व्याख्या समझ आई होगी।।।।।।।

शिया सुन्नी
शैव वैष्णव
हीनयान महायान
कैथोलिक बैपटिस्ट
😏
सब इंसानियत से ऊंचे हैं
😔
क्या हमें सिर्फ इंसान बने रहने दे सकते हो??????

हजारों सालों से जीवित 
एक संस्कृति को,,
उसके पेड़
उसकी नदियां
उसके पत्थर
उसके कुएं
उसके खेत
उसके जानवर
उसकी मिट्टी.....
पूजने दो🙏🏻

©Ram Yadav

bharat quotes सन सत्तावन में उमड़ी थी जो,सैंतालीस में जाकर सफ़ल हुई गोरों की काले दिल की सब,करतूतें तब असफल हुई जब एक एक रणबांकुर करने को,अपना सर्वस्व न्योछावर कूद पड़े तब अंग्रेजी हुकूमत के तख्तों के,पावदान सब टूट पड़े लाला सुभाष और तिलक की बातें ,जनमानस में गूंज पड़ी अरुणा,सावित्री और चेन्नमा ,भी इस रण में कूद पड़ी जलियांवाला केवल एक बाग नहीं ,वीरों की अमर निशानी हैं बचपन से सुन रहे है हम जो,वो लक्ष्मी बाई की अमर कहानी हैं आजाद,भगत, सुखदेव राजगुरु ,थे सब आजादी के दीवाने बिस्मिल,हमीद के बलिदानों को,हैं कौन यहां जो ना जाने इनके त्याग ही का प्रतिफल है यह,आज़ादी जो हमने पाया है स्वच्छंद हिमालय है खड़ा बुलंद, हम पर भारत मां के आंचल की छाया है अंकुर तिवारी ©Ankur tiwari

#Motivational  bharat quotes  सन सत्तावन में उमड़ी थी जो,सैंतालीस में जाकर सफ़ल हुई 
गोरों की काले दिल की सब,करतूतें तब असफल हुई 
जब एक एक रणबांकुर करने को,अपना सर्वस्व न्योछावर कूद पड़े 
तब अंग्रेजी हुकूमत के तख्तों के,पावदान सब टूट पड़े 
लाला सुभाष और तिलक की बातें ,जनमानस में गूंज पड़ी 
अरुणा,सावित्री और चेन्नमा ,भी इस रण में कूद पड़ी 
जलियांवाला केवल एक बाग नहीं ,वीरों की अमर निशानी हैं 
बचपन से सुन रहे है हम जो,वो लक्ष्मी बाई की अमर कहानी हैं 
आजाद,भगत, सुखदेव राजगुरु ,थे सब आजादी के दीवाने
बिस्मिल,हमीद के बलिदानों को,हैं कौन यहां जो ना जाने 
इनके त्याग ही का प्रतिफल है यह,आज़ादी जो हमने पाया है 
स्वच्छंद हिमालय है खड़ा बुलंद, हम पर भारत मां के आंचल की छाया है
अंकुर तिवारी

©Ankur tiwari

सन सत्तावन में उमड़ी थी जो सैंतालीस में जाकर सफ़ल हुई गोरों की काले दिल की सब करतूतें तब असफल हुई जब एक एक रणबांकुर करने को अपना सर्वस्व न्योछावर कूद पड़े तब अंग्रेजी हुकूमत के तख्तों के पावदान सब टूट पड़े

11 Love

#कविता #motherindia #kavita #bharat #Hindi  bharat quotes  सबसे पेहले वतन है मेरा ।

 मन ना तन ना धन है मेरा ।

भारत से मै हू ।

भारतिय से है भारत ।

पूरे विश्व मे सबसे अलग है भारत ।

पेहले धरती माँ फिर मेरी माँ ।

पूरे हिंदुस्तानी की माता है ।

सत्य यही कहलाता है ।

©Author Shivam kumar Mishra
#meradeshmerijaan #कविता  bharat quotes  
भारत मां की जय जय कार।
अब के फिर मोदी सरकार।।
एक निवेदन बारंबार।
अब की बार चार सौ पार।।
ना होंगे अब अत्याचार।
नहीं लगेंगे रोग हजार।।
भारत देश से हमको प्यार।
फिर लायेंगे चौकीदार।।
धोखा मत दे देना यार।
देश न दे हमको धिक्कार।।
हमको रहना है तैयार।
सोचों में भारत है यार।।
कर दुश्मन पर ऐसा वार।
मिट जाएं सारे गद्दार।।
        आशुतोष अमन 🙏

©Aashutosh Aman.
#विचार #आर्मी #kavita #bharat #nojato #army  bharat quotes  
आज का दिन शहीद दिवस ,
चालीस शूर शहादत पाए थे ।
आज का दिन हुआ था दुर्दिन ,
आतंकी हमले में प्राण गँवाए थे।।
हमला किए आतंकी हमलावर ,
अकस्मात कुकृत्य हमला था ।
कहाँ से मिला ये ऐसी हिम्मत ,
जैसे मिला हमारा ही अमला था।।
मिलता कैसे दुश्मन को सुराग ,
हम कहाँ पर और हम कैसे हैं ?
अचानक से किसी घर में घुसना, 
जब सहज रूप हम ऐसे वैसे हैं ।।
कोटिशः नमन समस्त शहीदों को ,
सादर श्रद्धांजली अर्पित करते हैं ।
परिवार समाज धरा ये तजकर ,
लंबी ख्याति वे अर्जित करते हैं ।।

©Instagram id @kavi_neetesh

विषय: पुलवामा हमला आज का दिन शहीद दिवस , चालीस शूर शहादत पाए थे । आज का दिन हुआ था दुर्दिन , आतंकी हमले में प्राण गँवाए थे।। हमला किए आतंकी हमलावर , अकस्मात कुकृत्य हमला था । कहाँ से मिला ये ऐसी हिम्मत ,

306 View

 bharat quotes  यो हरियाणा से प्रधान
हमारी बोली 32 बोर की गोली
हमारे जवान फौजी पुलिस और पहलवान
हमारी छोरी की होड़ किसपे होरी
हमारी रोडवेज सबसे तेज
खाओ हमारा खाना फिर बोलना जय हरयाणवी जय हरियाणा

©चिरावटिया

#चिरावटिया #chirawatiya #Love #शायरी #हरियाणा

99 View

Trending Topic