bharat quotes
  • Latest
  • Popular
  • Video

bharat quotes धर्म की अफीम में डूबा हिटलर अपने आपको उद्धारक समझता था करोड़ों लोगों की जान जाने के बाद अंतिम गोली जब उसने खुद पर चलाई होगी तब झूठे धर्मों और सच्ची प्रकृति की व्याख्या समझ आई होगी।।।।।।। शिया सुन्नी शैव वैष्णव हीनयान महायान कैथोलिक बैपटिस्ट 😏 सब इंसानियत से ऊंचे हैं 😔 क्या हमें सिर्फ इंसान बने रहने दे सकते हो?????? हजारों सालों से जीवित एक संस्कृति को,, उसके पेड़ उसकी नदियां उसके पत्थर उसके कुएं उसके खेत उसके जानवर उसकी मिट्टी..... पूजने दो🙏🏻 ©Ram Yadav

#संस्कृति #अध्यात्म #विचार #भारत  bharat quotes  धर्म की अफीम में डूबा
हिटलर
अपने आपको उद्धारक समझता था

करोड़ों लोगों की जान जाने के बाद
अंतिम गोली जब उसने खुद पर चलाई होगी

तब झूठे धर्मों और सच्ची प्रकृति की 
व्याख्या समझ आई होगी।।।।।।।

शिया सुन्नी
शैव वैष्णव
हीनयान महायान
कैथोलिक बैपटिस्ट
😏
सब इंसानियत से ऊंचे हैं
😔
क्या हमें सिर्फ इंसान बने रहने दे सकते हो??????

हजारों सालों से जीवित 
एक संस्कृति को,,
उसके पेड़
उसकी नदियां
उसके पत्थर
उसके कुएं
उसके खेत
उसके जानवर
उसकी मिट्टी.....
पूजने दो🙏🏻

©Ram Yadav
#कविता #motherindia #kavita #bharat #Hindi  bharat quotes  सबसे पेहले वतन है मेरा ।

 मन ना तन ना धन है मेरा ।

भारत से मै हू ।

भारतिय से है भारत ।

पूरे विश्व मे सबसे अलग है भारत ।

पेहले धरती माँ फिर मेरी माँ ।

पूरे हिंदुस्तानी की माता है ।

सत्य यही कहलाता है ।

©Author Shivam kumar Mishra
#विचार #आर्मी #kavita #bharat #nojato #army  bharat quotes  
आज का दिन शहीद दिवस ,
चालीस शूर शहादत पाए थे ।
आज का दिन हुआ था दुर्दिन ,
आतंकी हमले में प्राण गँवाए थे।।
हमला किए आतंकी हमलावर ,
अकस्मात कुकृत्य हमला था ।
कहाँ से मिला ये ऐसी हिम्मत ,
जैसे मिला हमारा ही अमला था।।
मिलता कैसे दुश्मन को सुराग ,
हम कहाँ पर और हम कैसे हैं ?
अचानक से किसी घर में घुसना, 
जब सहज रूप हम ऐसे वैसे हैं ।।
कोटिशः नमन समस्त शहीदों को ,
सादर श्रद्धांजली अर्पित करते हैं ।
परिवार समाज धरा ये तजकर ,
लंबी ख्याति वे अर्जित करते हैं ।।

©Instagram id @kavi_neetesh

विषय: पुलवामा हमला आज का दिन शहीद दिवस , चालीस शूर शहादत पाए थे । आज का दिन हुआ था दुर्दिन , आतंकी हमले में प्राण गँवाए थे।। हमला किए आतंकी हमलावर , अकस्मात कुकृत्य हमला था । कहाँ से मिला ये ऐसी हिम्मत ,

306 View

bharat quotes happy independence day 🫡 मैं क्या लिखूं...? आजादी का ये अमृत महोत्सव ऐसे ही नही , खून से लिखी भारत मां की दास्तान है । ये वहीं वीर शहीद जिनके नाम आज ये आजादी मिली है ।। इस पल को इतिहास बना गए और जाते जाते ये भारत देश हमारे हवाले छोड़ गए ।। मेरे भारत देशवासियों उनका वो बलिदान खाली न जाने पाए।। और ये तभी होगा जब हम सभी एक होकर हिंदू राष्ट्र बनाए।। भारत माता की जय ।। भारत माता की जय ।। भारत माता की जय ।। ©Gulab Malakar

#happyindependenceday #2023newpost #15august  bharat quotes    

happy independence day 🫡



 मैं क्या लिखूं...?
आजादी का ये अमृत महोत्सव ऐसे ही नही ,
खून से लिखी भारत मां की दास्तान  है ।
ये वहीं वीर शहीद जिनके नाम आज ये आजादी मिली है ।।
इस पल को इतिहास बना गए 
और जाते जाते ये भारत देश हमारे हवाले छोड़ गए ।।
मेरे भारत देशवासियों उनका वो बलिदान खाली न जाने पाए।।
और ये तभी होगा जब हम सभी  एक होकर  हिंदू राष्ट्र बनाए।।

भारत माता की जय ।।
भारत माता की जय ।।
भारत माता की जय ।।

©Gulab Malakar
#पौराणिककथा  bharat quotes  भारत माता की अर्थ:-
भारत दो धातुओं में मिलाकर बनती है संस्कृत की
 "भा" और "रत" 
भा का अर्थ:- "प्रकाश" 
जहां भी "भा" आती है "प्रकाश" की अर्थो में आती है जैसे:- 
आभा मतलब उजाला 
भानु        मतलब          सूर्य 
भास्कर मतलब सूर्य 
प्रभात       मतलब       सवेरा 
हर जगह "भा" है और हर जगह प्रकाश है 
"रत" का अर्थ:- 
लगा हुआ, जुड़ा हुआ, शिक्षार्थ, साधनार्थ, तपस्यार्थ 
जो    प्रकाश   की   खोज   में  "रत"  है 
वही मेरा और आपका "भारत" है 
वंदे मातरम 🇮🇪🇮🇪जय हिंद जय भारत

©Sulekha Kumari
#शायरी #भारत #1stshayri  bharat quotes  अंधो की दुनियां में अतरंग का राज होता 
दिखे जहां सतरंग वहां वतन ए आगाज 
हिंदोस्तान होता है।

©Ruvi Mansotra
Trending Topic