tea quotes
  • Latest
  • Popular
  • Video

tea quotes चाय की गर्माहट सी हो तुम, हर घूंट में सुकून देती हो तुम. सर्द मौसम में जैसे आग का अहसास, मेरे दिल की हर धड़कन में बसी हो तुम. तेरी महक, जैसे ताज़गी का अहसास, तेरी बातों में वो अपनापन खास. हर सुबह की शुरुआत तुमसे होती है, चाय की प्याली सी हो तुम, हर घड़ी मेरा सहारा बनती हो तुम. ©Avinash Jha

#wife  tea quotes  चाय की गर्माहट सी हो तुम,
हर घूंट में सुकून देती हो तुम.
सर्द मौसम में जैसे आग का अहसास,
मेरे दिल की हर धड़कन में बसी हो तुम.

तेरी महक, जैसे ताज़गी का अहसास,
तेरी बातों में वो अपनापन खास.
हर सुबह की शुरुआत तुमसे होती है,
चाय की प्याली सी हो तुम,
हर घड़ी मेरा सहारा बनती हो तुम.

©Avinash Jha

#wife

15 Love

tea quotes एक तुम, एक तुम्हारी चाय, और चाय पर तुम्हारे क़िस्से बहुत याद आते हैं यारों। ©Penman

#tealover #Friend  tea quotes  एक तुम, एक तुम्हारी चाय,
और चाय पर तुम्हारे क़िस्से बहुत याद आते हैं यारों।

©Penman

#tealover #Friend love status

13 Love

#Quotes #v  tea quotes  मोहब्बत और ,,चाय,, तभी अच्छी लगती है,,,
जब चाय में चाह,,और,, मोहब्बत में परवाह हो...v$

©vibha $ingh

quotes Extraterrestrial life quotes on life a love quotes...#v$

162 View

#प्रभात #कोट्स  tea quotes  सुबह जब मैं उठा 
तुम्हारे चेहरे को देखकर मुस्करा उठा 
चमक रही थी तुम्हारी आभा 
बिन कुछ कहे चल पड़ा 
अपने नित्य कर्म करने को 
जब पूजा पाठ करके उठा तो 
देखा टेबल पर रखा हुआ था चाय 
तुम उठ चुकी थी मेरे लिए
मैं सोच कर मुस्कुरा रहा था
सोचा था आज बनाऊँगा मैं चाय 
और अपने हाथों से उनको पिलाऊँगा 
मगर कुछ ना हुआ वो बनाकर 
रख चुकी थी मेरे लिए चाय

©Prabhat Kumar

लव कोट्स #प्रभात

171 View

tea quotes यूँ हवा में हम बातें करते नहीं l हो कठिन तुम बहुत हम समझते नहीं l हो सरल कोई रास्ता तो हमको बताना कि हम यूँ ही किसी में, बेवजह उलझते नहीं l ©Roshani Thakur

 tea quotes  यूँ  हवा में हम बातें करते नहीं l
हो कठिन तुम बहुत हम समझते नहीं l
हो सरल कोई रास्ता तो हमको बताना 
कि हम यूँ ही किसी में, बेवजह उलझते नहीं l

©Roshani Thakur

tea quotes यूँ हवा में हम बातें करते नहीं l हो कठिन तुम बहुत हम समझते नहीं l हो सरल कोई रास्ता तो हमको बताना कि हम यूँ ही किसी में, बेवजह उलझते नहीं l ©Roshani Thakur

10 Love

tea quotes बादल ,पहाड़ , झरने ऐसी दुनिया खयाली में हो कई दिनों से दिखे नही लगता है मनाली में हो झूमते होंगे कई बादल तुम्हारी बांहों में जैसे झूमता बिस्कुट चाय की प्याली में हो ©Jishant ansari

 tea quotes  बादल ,पहाड़ , झरने ऐसी दुनिया खयाली में हो
कई दिनों से दिखे नही लगता है मनाली में हो

झूमते होंगे कई बादल तुम्हारी बांहों में 
जैसे झूमता बिस्कुट चाय की प्याली में हो

©Jishant ansari
Trending Topic