Broken Heart
  • Latest
  • Popular
  • Video

ये ख़्वाब मुकम्मल हो जाते है मुकद्दर से,, वरना ये बनते ही है टूटने को,, ©@Lakhan Yadav

#शायरी #brokenheart  ये ख़्वाब मुकम्मल हो जाते है मुकद्दर से,, 
वरना ये बनते ही है टूटने को,,

©@Lakhan Yadav

🙂 #brokenheart

12 Love

#brokenheart  टूटा दिल 💔

बहुत सारे टुकड़ों में टूटा है ये
ऐसे कि समेटने तक की कोई जुर्रत ना 
करें 
आवाज तो इसके टूटने की कोई होती नहीं पर हां दर्द बहुत देता है ये 

जानते बूझते भी हर बार 
बस एक यही गुनाह कर बैठता है 
जिस से भी मिलता है 
हर उस शख्स पर एतबार कर बैठता है

इसी एतबार के चलते 
ये खुद को जुड़ा महसूस करता है 
खुद को उसके साथ अक्सर 
ये महफूज महसूस करता है 

पर होता तो आखिरकार 
वही सब फिर से है ना 
जुड़ता है और फिर टूट जाता है 
जुड़ता है और फिर टूट जाता है

जिंदगी की इतनी उथल पुथल से गुजर कर
इतने इम्तेहान और थोकरों से गुजर कर 
अब ये मजबूत होना चाहता है 
किसी के सामने ये ना झुके 
इसकी पूरी कोशिश करना चाहता है 

वरना 

अब तो आलम ये है कि 
लगने लगा है 
ना जाने ये मंजर हमें कहां लेकर जाएगा? 
क्या ये टूटा दिल कभी किसी का हो पाएगा?
                                                                  -Anshh

©Anshika

#brokenheart

169 View

मैं नहीं रोकूंगी उन्हें जाने से... कुछ नहीं बदलेगा मेरे समझाने से... जब फैसला ले लिया हैं उन्होंने दूर होने का... क्या फ़र्क पड़ेगा मेरे बुलाने से.... ©Anamika Raj

#Quotes  मैं नहीं रोकूंगी उन्हें जाने से... 
कुछ नहीं बदलेगा मेरे समझाने से... 
जब फैसला ले लिया हैं 
उन्होंने दूर होने का... 
क्या फ़र्क पड़ेगा मेरे बुलाने से....

©Anamika Raj

#Nojoto

15 Love

#नोजोक्वोट्स #नोजोटोहिंदी #हिंदीकोट्स #किस्मत #नोजोटो #शायरी  हमने माना हमें ख्वाहिश नहीं चांँद को पाने की
 पर क्या जिसे चाहा वो भी हमारी किस्मत में नहीं

©Pushpa Rai...
#शायरी  दुःख इस बात की नही की तुमने गलत किया
दुःख तो इस बात की है मैंने गलत होने दिया

©RK

दुःख इस बात की नही की तुमने गलत किया दुःख तो इस बात की है मैंने गलत होने दिया ©RK

121 View

#Mere_Baat  Dil totne ka Dard koi hamse punchay ,kayse sahte hai
wo to bas hamari batoon  se  chedte Hain
aur unko khabar bhi thi mere Ansuon ke
fir bhi wo hame  satate Rahte hain

©Faizankhan

#Mere_Baat

323 View

Trending Topic