टूटा दिल 💔 बहुत सारे टुकड़ों में टूटा है ये ऐसे क | हिंदी Poetry Video

"टूटा दिल 💔 बहुत सारे टुकड़ों में टूटा है ये ऐसे कि समेटने तक की कोई जुर्रत ना करें आवाज तो इसके टूटने की कोई होती नहीं पर हां दर्द बहुत देता है ये जानते बूझते भी हर बार बस एक यही गुनाह कर बैठता है जिस से भी मिलता है हर उस शख्स पर एतबार कर बैठता है इसी एतबार के चलते ये खुद को जुड़ा महसूस करता है खुद को उसके साथ अक्सर ये महफूज महसूस करता है पर होता तो आखिरकार वही सब फिर से है ना जुड़ता है और फिर टूट जाता है जुड़ता है और फिर टूट जाता है जिंदगी की इतनी उथल पुथल से गुजर कर इतने इम्तेहान और थोकरों से गुजर कर अब ये मजबूत होना चाहता है किसी के सामने ये ना झुके इसकी पूरी कोशिश करना चाहता है वरना अब तो आलम ये है कि लगने लगा है ना जाने ये मंजर हमें कहां लेकर जाएगा? क्या ये टूटा दिल कभी किसी का हो पाएगा? -Anshh ©Anshika "

टूटा दिल 💔 बहुत सारे टुकड़ों में टूटा है ये ऐसे कि समेटने तक की कोई जुर्रत ना करें आवाज तो इसके टूटने की कोई होती नहीं पर हां दर्द बहुत देता है ये जानते बूझते भी हर बार बस एक यही गुनाह कर बैठता है जिस से भी मिलता है हर उस शख्स पर एतबार कर बैठता है इसी एतबार के चलते ये खुद को जुड़ा महसूस करता है खुद को उसके साथ अक्सर ये महफूज महसूस करता है पर होता तो आखिरकार वही सब फिर से है ना जुड़ता है और फिर टूट जाता है जुड़ता है और फिर टूट जाता है जिंदगी की इतनी उथल पुथल से गुजर कर इतने इम्तेहान और थोकरों से गुजर कर अब ये मजबूत होना चाहता है किसी के सामने ये ना झुके इसकी पूरी कोशिश करना चाहता है वरना अब तो आलम ये है कि लगने लगा है ना जाने ये मंजर हमें कहां लेकर जाएगा? क्या ये टूटा दिल कभी किसी का हो पाएगा? -Anshh ©Anshika

#brokenheart

People who shared love close

More like this

Trending Topic