ये इश्क नहीं आसां बस इतना समझ लीजे
  • Latest
  • Popular
  • Video

ये इश्क नहीं आसां बस इतना समझ लीजे तभी तो अब क्या लिखूं इस इश्क पर जो एक वक्त के बाद डाल देता है हमें रिश्क पर कुछ सुकून के खातिर इस दिल को ये राहत बहुत दे जाता है रहन सहन से बोली तक ये बदलाव बहुत दे जाता है चाहत के खातिर ये जुबा पर जूठ आसनी से ले आता है कुछ गलत फैसलों से आखिर ये सब कुछ तबाह कर जाता है माँ-पापा की मेहनत को ये मिट्टी में मिला दे जाता है, अब एक ही रीत से चलना है एक ही प्रीत को रखना है की प्यार हमारा कोई भी हो चाहत हमारी किसी से भी हो मगर बात जो एक हमें याद हैं रखना मां बाप को इन सबसे ऊपर हैं रखना! ©–Muku2001

#इश्क #True_line #mohabbat #muku2001 #Zindagi  ये इश्क नहीं आसां बस इतना समझ लीजे तभी तो अब क्या लिखूं इस इश्क पर 
जो एक वक्त के बाद डाल देता है हमें रिश्क पर 
कुछ सुकून के खातिर इस दिल को 
ये राहत बहुत दे जाता है रहन सहन से बोली तक
 ये बदलाव बहुत दे जाता है 
चाहत के खातिर ये जुबा पर जूठ आसनी से ले आता है 
कुछ गलत फैसलों से आखिर ये सब कुछ तबाह कर जाता है
 माँ-पापा की मेहनत को ये मिट्टी में मिला दे जाता है, 
अब एक ही रीत से चलना है एक ही प्रीत को रखना है 
की प्यार हमारा कोई भी हो चाहत हमारी किसी से भी हो
 मगर बात जो एक हमें याद हैं रखना
 मां बाप को इन सबसे ऊपर हैं रखना!

©–Muku2001
#ज़िन्दगी #प्यार #शायरी #writersurya   ये इश्क नहीं आसां बस इतना समझ लीजे हम इश्क में जो दिल हारे है
लगता था तुझे हम तेरे सहारे है
जिस दिलका तू तुकडा था
तूने ऊसी दिलं को तोडा है
तु खुश होगी अब तेरा कोई और सहारा होगा
हम भी काहा अकेले रहेंगे इश्क तो दोबारा होंगा
तुम कल हो मेरा मै किसी का आज हू
तू समझ न पायेगी कभी मैं ऐसा राज हु
मा बाप का लाडला दोस्तों के सर का ताज हू
अरे हमे मिट्टी मे मिलाने का ख्वाब देखणे वाली
जरा सर उठा कर देख मैं तो आसमान उडता हुआ बाझ हू

©writersurya
  ये इश्क नहीं आसां बस इतना समझ लीजे इसलिए सोच समझ कर प्यार कीजे

©kunti sharma

ये इश्क नहीं आसां बस इतना समझ लीजे इसलिए सोच समझ कर प्यार कीजे ©kunti sharma

307 View

  ये इश्क नहीं आसां बस इतना समझ लीजे इश्क वह गुनाह है
जो जाने अनजाने में हो ही जाता है

कसूरवार देखता है तमाशा
और अक्सर बे गुनाह सजा पता है

इश्क वो लाइलाज मर्ज है
जिसकी दावा कोई नहीं दे पता है

लूट जाती हैं दिल की बस्ती
जीवन खंडार बन जाता है

रुकते नहीं है आंखो से आसू
चैन सुकून छीन जाता है

©ashish gupta

इश्क वह गुनाह है जो जाने अनजाने में हो ही जाता है कसूरवार देखता है तमाशा और अक्सर बे गुनाह सजा पता है इश्क वो लाइलाज मर्ज है जिसकी दावा कोई नहीं दे पता है

213 View

ये इश्क नहीं आसां बस इतना समझ लीजे मौत का दरिया है और डूब के जाना है!! ❣️🌹🤷‍♀️😊 ©chandni

 ये इश्क नहीं आसां बस इतना समझ लीजे  

मौत का दरिया है और डूब के जाना है!! 
❣️🌹🤷‍♀️😊

©chandni

ये इश्क नहीं आसां बस इतना समझ लीजे मौत का दरिया है और डूब के जाना है!! ❣️🌹🤷‍♀️😊 ©chandni

34 Love

ये इश्क नहीं आसां बस इतना समझ लीजे 💞 चाहे जहर भी हो इसमें बस पी लीजे मरना तो वैसे भी है अम्बर एक दिन ,,,,,,,,,जब तक साथ है सोहना इश्क ,,,,,,,,बस खुल कर जी लीजे 🚶✍️Awara अम्बर ©Awara Amber, M

 ये इश्क नहीं आसां बस इतना समझ लीजे 💞 चाहे जहर भी हो इसमें बस पी लीजे
मरना तो वैसे भी है अम्बर एक दिन
,,,,,,,,,जब तक साथ है सोहना इश्क
,,,,,,,,बस खुल कर जी लीजे
🚶✍️Awara अम्बर

©Awara Amber, M

ये इश्क नहीं आसां बस इतना समझ लीजे 💞 चाहे जहर भी हो इसमें बस पी लीजे मरना तो वैसे भी है अम्बर एक दिन ,,,,,,,,,जब तक साथ है सोहना इश्क ,,,,,,,,बस खुल कर जी लीजे 🚶✍️Awara अम्बर ©Awara Amber, M

12 Love

Trending Topic