देर से न आना ए खुशी बंजर में बरसात बन कर
आना तो ए ठहराव ,मेरी लेखनी में ए दवात बनकर
मेरी किस्मत मुझपर कुछ इस कदर मेहरबान बन जाए
मेरी जिंदगी मिल जाए कही मुलाकात बन कर
#quotation
जब भी तितली को चमन में यू मचलते देखा
मैने हर फूल से खुश्बू से निकलते देखा
साप तो साप है उसकी हिदायत छोड़ो
मैने अपनों को जहर मुंह से उगलते देखा है
#tereliye
बड़ी शिद्दत से मिले हो रुक कर जाना
मुझे गीले है तुमसे जरा रुक कर जाना
आप की तलाश में चप्पल भी घीस गए
पैर में छाले पड़ गए जरा रूक पर जाना
बाग में देखो है तितलियां और भौरे
#quotation
बिल्कुल नहीं अब अश्कों में जिंदगी को बहायेगे हम
तुम मिलो न मिलो तुम्हे ही दिल से चाहेंगे हम
उस ठहरे हुए वक्त को मुट्ठी में सजोये रखना है
इकतरफा इश्क की मशाल बन जायेगे हम
#maaPapa
मां अगर घनी वृष तो घनी छांव है पापा
जिस की छांव में सुरक्षित हर कोई है रहता
हम बच्चों की इच्छा पूरी करते हैं वह
ईश्वर रूप में वरदान है हमारे मम्मी पापा
सदैव बनकर रहना मम्मी पापा के दास
#quotation
प्यार का प्रतीक इश्क की निशानी बन जाऊं
तू मेरी बने मैं तेरी प्रेम की कहानी बन जाऊं
हीर रांझा सोनी नेहवाल जैसा अशिको सा
उन दो दिलों की मुंह जवानी बन जाऊं
इश्क में कुछ सोचता समझता नही आशिक
बस वैसी हों अलहड़ जवानी बन जाऊं
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here