ashish gupta

ashish gupta

  • Latest
  • Popular
  • Video
 देर से न आना ए खुशी बंजर में बरसात बन कर
आना तो ए ठहराव ,मेरी लेखनी में ए दवात बनकर

मेरी किस्मत मुझपर कुछ इस कदर मेहरबान बन जाए
मेरी जिंदगी मिल जाए कही मुलाकात बन कर

©ashish gupta

देर से न आना ए खुशी बंजर में बरसात बन कर आना तो ए ठहराव ,मेरी लेखनी में ए दवात बनकर मेरी किस्मत मुझपर कुछ इस कदर मेहरबान बन जाए मेरी जिंदगी मिल जाए कही मुलाकात बन कर

153 View

#quotation #Quotes  जब भी तितली को चमन में यू मचलते देखा
मैने हर फूल से खुश्बू से निकलते  देखा

साप तो साप है उसकी हिदायत छोड़ो
मैने अपनों को जहर मुंह से उगलते देखा है

©ashish gupta

#quotation जब भी तितली को चमन में यू मचलते देखा मैने हर फूल से खुश्बू से निकलते देखा साप तो साप है उसकी हिदायत छोड़ो मैने अपनों को जहर मुंह से उगलते देखा है

414 View

#tereliye  बड़ी शिद्दत से मिले हो रुक कर जाना
मुझे गीले है तुमसे जरा रुक कर जाना

आप की तलाश में चप्पल भी घीस गए
पैर में छाले पड़ गए जरा रूक पर जाना

बाग में  देखो है तितलियां और भौरे
फूल खिले हैं जरा रूक कर जाना

हूं तेरे ही वास्ते आया बन ठन के
 कपड़े अभी सिले हैं जरा रुक कर जाना

©ashish gupta

#tereliye बड़ी शिद्दत से मिले हो रुक कर जाना मुझे गीले है तुमसे जरा रुक कर जाना आप की तलाश में चप्पल भी घीस गए पैर में छाले पड़ गए जरा रूक पर जाना बाग में देखो है तितलियां और भौरे

234 View

#quotation  बिल्कुल नहीं अब अश्कों में जिंदगी को बहायेगे हम
तुम मिलो न मिलो तुम्हे ही दिल से चाहेंगे हम

उस ठहरे हुए वक्त को मुट्ठी में सजोये रखना है
इकतरफा इश्क की मशाल बन जायेगे हम

©ashish gupta

#quotation बिल्कुल नहीं अब अश्कों में जिंदगी को बहायेगे हम तुम मिलो न मिलो तुम्हे ही दिल से चाहेंगे हम उस ठहरे हुए वक्त को मुट्ठी में सजोये रखना है इकतरफा इश्क की मशाल बन जायेगे हम

150 View

#maaPapa #films  मां अगर घनी वृष तो घनी छांव है पापा
जिस की छांव में सुरक्षित हर कोई  है रहता
हम बच्चों की इच्छा पूरी करते हैं वह
ईश्वर रूप में वरदान है हमारे मम्मी पापा

सदैव बनकर रहना मम्मी पापा के दास
यही है सबसे अनमोल और खास
मेरे लिए और उसे थोड़े है प्यारे

बड़े नाजों से पाले हैं ईश्वर  बन
अच्छे संस्कारों को सिखलाते वह प्रतिफल
प्रेम और अपनेपन की छांव से
अच्छे बुरे का ज्ञान देते हैं हरदम

माता पिता के ज्ञान को
रखता हूं मैं सदैव मान
मेरे आदर्श स्वाभिमान है वह
हर एक जीत में मैं करता हूं उनका ही गुणगान

ईश्वर से मांगू यही वरदान
हर जन्म में बंधन की ही संतान
आपकी आशीर्वाद की छांव से
सदा महकता रहे मेरा जहान

©ashish gupta

#maaPapa मां अगर घनी वृष तो घनी छांव है पापा जिस की छांव में सुरक्षित हर कोई है रहता हम बच्चों की इच्छा पूरी करते हैं वह ईश्वर रूप में वरदान है हमारे मम्मी पापा सदैव बनकर रहना मम्मी पापा के दास

153 View

#quotation  प्यार का प्रतीक इश्क की निशानी बन  जाऊं
तू मेरी बने मैं तेरी प्रेम की कहानी बन जाऊं
हीर रांझा सोनी नेहवाल जैसा अशिको सा
उन दो दिलों की मुंह जवानी बन जाऊं
इश्क में कुछ सोचता समझता नही आशिक
बस वैसी हों अलहड़ जवानी बन जाऊं
जिस्म पर गिर कर तबाह होना अगर किस्मत हो
मैं तेरे जिस्म से लिपटा हुआ पानी बन जाऊ

©ashish gupta

#quotation प्यार का प्रतीक इश्क की निशानी बन जाऊं तू मेरी बने मैं तेरी प्रेम की कहानी बन जाऊं हीर रांझा सोनी नेहवाल जैसा अशिको सा उन दो दिलों की मुंह जवानी बन जाऊं इश्क में कुछ सोचता समझता नही आशिक बस वैसी हों अलहड़ जवानी बन जाऊं

93 View

Trending Topic