Education quotes
  • Latest
  • Popular
  • Video

बुद्धि मानुष तन वसन शृंगार शिक्षा । है जरूरी प्यार तो अधिकार शिक्षा । साथ यदि संस्कार हिय के मध्य शोभित तन नहीं बनती कभी भी भार शिक्षा । जय श्री कृष्ण कृष्ण कुमार मिश्र ' किशन ' खरचौला , बाँसी - सिद्धार्थनगर ©krishna

#कविता #Education  बुद्धि मानुष तन वसन शृंगार शिक्षा ।
है जरूरी प्यार तो अधिकार शिक्षा ।
साथ यदि संस्कार हिय के मध्य शोभित
तन नहीं बनती कभी भी  भार शिक्षा ।
जय श्री कृष्ण
कृष्ण कुमार मिश्र ' किशन '
खरचौला , बाँसी - सिद्धार्थनगर

©krishna

#Education

9 Love

हाथ में कॉपी कलम रख दीजिए । एक छोटा काम है यह कीजिए । पुत्र कहता है पिता से सोचकर - है बुरी दारू नहीं अब पीजिए । जय श्री कृष्ण कृष्ण कुमार मिश्र 'किशन ' ©krishna

#कविता #Education  हाथ में  कॉपी कलम रख दीजिए ।
एक छोटा काम है यह कीजिए ।
पुत्र कहता है पिता से सोचकर -
है बुरी दारू नहीं अब पीजिए ।
जय श्री कृष्ण
कृष्ण कुमार मिश्र 'किशन '

©krishna

#Education

12 Love

शिक्षा का मुख्य उद्देश्य केवल अच्छे मार्क्स लाकर एक बढ़िया नौकरी पाना ही नही है। आप की नजर में शिक्षा का मुख्य उद्देश्य क्या है? ©ASIF ANWAR

#Education   आवाम  में  अपने हुनर के तज़किरे ना करना
हकीक़तन , इससे रस्वाई होने का अंदेशा है।।

©Harun Ali

#Education

354 View

#Motivational  भईल बहुरिया चौखट पार,
यहीसे फलां फलां के अखरता
अभी भी पुरनके बतिया लोग रगड़ता,
झगरू मंगरू के बिटिया भी 
    अब स्कूल जाले
कायदा कानून उहो बतियाले
कुछ लोग के इहे बतिया अखरता,
  अब बंजर धरती से भी
धारा के धार निकलता।।

©लेखक ओझा

चौखट पार

265 View

#कवि_के_एग्जाम #कविता  हर बीमारी का इलाज
दवाई नही होती

और आपकी कामयाबी 
पर आपको कही जाने वाली
हर बात बधाई नही होती

कुछ रिश्ते होते है 
इतने खास जिनमे
हमेशा होने वाली बहस
लड़ाई नही होती

यहां तक तो ठीक है
लेकिन एग्जाम्स आ चुके है
और हम ना तो पहले पढ़े 
और ना अब पढ़ाई होती

©sajan
Trending Topic