SAJAN

SAJAN

जज्बातों को शब्दो से बयां करता हूं चुप रहता हूं अक्सर और सबकी सुना करता हूं insta Id @sajanpiwal

https://instagram.com/sajanpiwal?igshid=OTJhZDVkZWE=

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#पौराणिककथा #suryaputrakarna🔥 #कर्ण #Radhey_karna #Mahabharat

बताओ वफादार कौन है ?? मौत या जिंदगी ?? जिंदगी ने आखिरी सांस तक साथ दिया और मौत ने आखिरी सांस तक इंतजार किया ©SAJAN

#ज़िन्दगी #Death  बताओ वफादार कौन है ?? मौत या जिंदगी ??

जिंदगी ने आखिरी सांस तक साथ दिया
और मौत ने आखिरी सांस तक इंतजार किया

©SAJAN

#Death

9 Love

#ज़िन्दगी #WoNazar  गुनहगार बन चुका हूं उनकी नजरों में भी
गुनाह खातिर जिनके हुआ था हाथो मेरे

©SAJAN

#WoNazar

99 View

याद यकीनन एक रोज हम भी उन्हें आयेंगे फर्क बस इतना होगा की वो हमारे जिक्र में "है" की जगह "थे" लगाएंगे ©SAJAN

#ज़िन्दगी #Drown  याद यकीनन 
एक रोज हम भी  उन्हें आयेंगे

फर्क बस इतना होगा

की वो हमारे जिक्र में 
"है" की जगह "थे" लगाएंगे

©SAJAN

#Drown

11 Love

आज का ज्ञान ……………………… धर्म के लिए लड़ना है तो लड़ो लेकिन वो धर्म हिंदू, मुस्लिम, सीख या ईसाई नही इंसानियत होना चाहिए। ……………………… ©SAJAN

#आज_का_ज्ञान #विचार  आज का ज्ञान
………………………
धर्म के लिए लड़ना है तो लड़ो
लेकिन वो धर्म हिंदू, मुस्लिम, सीख या ईसाई नही
इंसानियत होना चाहिए। 
………………………

©SAJAN

हां भूल चुका हूं मैं...... भूल चुका हूं..... तेरी सभी यादों को, तेरी उन मीठी मीठी सी बातों को, जमाने से छुपकर जो होती थी उन मुलाकातों को, भूल चुका हूं..... भूल चुका हूं मैं..... की कैसे तुझ पर मैं अपना हक जताया करता था, कैसे मैं तुझे अपनी हर धड़कन में बसाया करता था, कैसे तेरे संग जिंदगी के सुहाने सपने सजाया करता था, भूल चुका हूं...... भूल चुका हूं.... की तेरे चेहरे पे एक काला सा तिल है, की तेरी जुल्फों को संभाल पाना मुश्किल है, तेरी तीखी नजरो से बचना आसान नहीं, क्योंकि तेरी नजरे ही तो हैं जो कातिल है, भूल चुका हूं मैं.... देख कुछ भी तो याद नहीं मुझको, देख सच में मैं भूल चुका हूं तुझको। ©SAJAN

#भूल_चुका_हूं #कविता  हां भूल चुका हूं मैं......
भूल चुका हूं.....

तेरी सभी यादों को,
तेरी उन मीठी मीठी सी बातों को,
जमाने से छुपकर जो होती थी उन मुलाकातों को,
भूल चुका हूं.....

भूल चुका हूं मैं.....
की कैसे तुझ पर मैं अपना हक जताया करता था,
कैसे मैं तुझे अपनी हर धड़कन में बसाया करता था,
कैसे तेरे संग जिंदगी के सुहाने सपने सजाया करता था,
भूल चुका हूं......

भूल चुका हूं....
की तेरे चेहरे पे एक काला सा तिल है,
की तेरी जुल्फों को संभाल पाना मुश्किल है,
तेरी तीखी नजरो से बचना आसान नहीं,
क्योंकि तेरी नजरे ही तो हैं जो कातिल है,
भूल चुका हूं मैं....

देख कुछ भी तो याद नहीं मुझको,
देख सच में मैं भूल चुका हूं तुझको।

©SAJAN
Trending Topic