तुम्हें चाहा जबसे हम नाम  बदनाम कर बैठे 
तिरे सदके
  • Latest
  • Popular
  • Video

तुम्हें चाहा जबसे हम नाम बदनाम कर बैठे तिरे सदके में दुनिया का हर इल्ज़ाम ले बैठे दूर से ये इश्क़ की गलियां बड़ी खूबसूरत है मगर हकीकत में ये क्या दर्द का जाम ले बैठे कतारों में दिल की कितने चाहने वाले आये मगर एहदे वफ़ा का हम यूं एहतराम कर बैठे दिल के कतरे-कतरे में तिरी तस्वीर बनती है क्यूं अपनी ही जिंदगी यूं कोहराम कर बैठे सबाह से पलकें बिछाये दहलीज पर आ बैठें इंतज़ार में तेरे उम्र की अब हम शाम कर बैठे ©Anjna Agrawal

 तुम्हें चाहा जबसे हम नाम  बदनाम कर बैठे 
तिरे सदके में  दुनिया का हर इल्ज़ाम ले बैठे 

दूर से ये इश्क़ की गलियां बड़ी खूबसूरत है 
मगर हकीकत में ये क्या दर्द का जाम ले बैठे

कतारों में दिल की कितने चाहने वाले आये 
मगर एहदे वफ़ा का हम यूं एहतराम कर बैठे 

दिल के कतरे-कतरे में तिरी तस्वीर बनती है 
क्यूं अपनी ही जिंदगी यूं कोहराम कर बैठे 

सबाह से पलकें बिछाये दहलीज पर आ बैठें
इंतज़ार में तेरे उम्र की अब हम शाम कर बैठे

©Anjna Agrawal

तुम्हें चाहा जबसे हम नाम बदनाम कर बैठे तिरे सदके में दुनिया का हर इल्ज़ाम ले बैठे दूर से ये इश्क़ की गलियां बड़ी खूबसूरत है मगर हकीकत में ये क्या दर्द का जाम ले बैठे कतारों में दिल की कितने चाहने वाले आये मगर एहदे वफ़ा का हम यूं एहतराम कर बैठे दिल के कतरे-कतरे में तिरी तस्वीर बनती है क्यूं अपनी ही जिंदगी यूं कोहराम कर बैठे सबाह से पलकें बिछाये दहलीज पर आ बैठें इंतज़ार में तेरे उम्र की अब हम शाम कर बैठे ©Anjna Agrawal

14 Love

Trending Topic