Anjna Agrawal

Anjna Agrawal

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

तुम्हें चाहा जबसे हम नाम बदनाम कर बैठे तिरे सदके में दुनिया का हर इल्ज़ाम ले बैठे दूर से ये इश्क़ की गलियां बड़ी खूबसूरत है मगर हकीकत में ये क्या दर्द का जाम ले बैठे कतारों में दिल की कितने चाहने वाले आये मगर एहदे वफ़ा का हम यूं एहतराम कर बैठे दिल के कतरे-कतरे में तिरी तस्वीर बनती है क्यूं अपनी ही जिंदगी यूं कोहराम कर बैठे सबाह से पलकें बिछाये दहलीज पर आ बैठें इंतज़ार में तेरे उम्र की अब हम शाम कर बैठे ©Anjna Agrawal

 तुम्हें चाहा जबसे हम नाम  बदनाम कर बैठे 
तिरे सदके में  दुनिया का हर इल्ज़ाम ले बैठे 

दूर से ये इश्क़ की गलियां बड़ी खूबसूरत है 
मगर हकीकत में ये क्या दर्द का जाम ले बैठे

कतारों में दिल की कितने चाहने वाले आये 
मगर एहदे वफ़ा का हम यूं एहतराम कर बैठे 

दिल के कतरे-कतरे में तिरी तस्वीर बनती है 
क्यूं अपनी ही जिंदगी यूं कोहराम कर बैठे 

सबाह से पलकें बिछाये दहलीज पर आ बैठें
इंतज़ार में तेरे उम्र की अब हम शाम कर बैठे

©Anjna Agrawal

तुम्हें चाहा जबसे हम नाम बदनाम कर बैठे तिरे सदके में दुनिया का हर इल्ज़ाम ले बैठे दूर से ये इश्क़ की गलियां बड़ी खूबसूरत है मगर हकीकत में ये क्या दर्द का जाम ले बैठे कतारों में दिल की कितने चाहने वाले आये मगर एहदे वफ़ा का हम यूं एहतराम कर बैठे दिल के कतरे-कतरे में तिरी तस्वीर बनती है क्यूं अपनी ही जिंदगी यूं कोहराम कर बैठे सबाह से पलकें बिछाये दहलीज पर आ बैठें इंतज़ार में तेरे उम्र की अब हम शाम कर बैठे ©Anjna Agrawal

14 Love

तुम साथ हो न हो, यादों का सफ़र साथ है बीते लम्हों भरी रूहानी डगर साथ है ©Anjna Agrawal

 तुम साथ हो न हो, यादों का सफ़र साथ है 
बीते लम्हों भरी रूहानी डगर साथ है

©Anjna Agrawal

तुम साथ हो न हो, यादों का सफ़र साथ है बीते लम्हों भरी रूहानी डगर साथ है ©Anjna Agrawal

21 Love

फिर साल को अलविदा कहने का वक्त आ गया खुशियों को समेटने गमों को पैक करने नये इम्तिहान की तैयारी नये दौर की नई सवारी गुजरे हुए लम्हों को यादों की अलमारी में संजोने का वक्त आ गया फिर साल को अलविदा कहने का वक्त आ गया ©Anjna Agrawal

 फिर साल को अलविदा 
कहने का वक्त आ गया 
खुशियों को समेटने 
गमों को पैक करने 
नये इम्तिहान की तैयारी 
नये दौर की नई सवारी 
गुजरे हुए लम्हों को 
यादों की अलमारी में 
संजोने का वक्त आ गया 
फिर साल को अलविदा 
कहने का वक्त आ गया

©Anjna Agrawal

फिर साल को अलविदा कहने का वक्त आ गया खुशियों को समेटने गमों को पैक करने नये इम्तिहान की तैयारी नये दौर की नई सवारी गुजरे हुए लम्हों को यादों की अलमारी में संजोने का वक्त आ गया फिर साल को अलविदा कहने का वक्त आ गया ©Anjna Agrawal

11 Love

कुछ अंतहीन बातें कुछ अनकहे सपने लंबी दौड़ती राहें अनजाने से मोड़ जिंदगी हर लम्हा तुम्हें पढ़ने की अंतहीन कोशिश शब्दों पर विराम हो सकता है किंतु भावों पर कोई लगाम नहीं हर तथ्य का सार हो सकता है परंतु बिना अनुभव पार नहीं हो सकता जीवन अंतहीन गुत्थी और सुलझाने की अंतहीन कोशिश । ©Anjna Agrawal

 कुछ अंतहीन बातें 
कुछ अनकहे सपने 
लंबी दौड़ती राहें 
अनजाने से मोड़ 
जिंदगी हर लम्हा 
तुम्हें पढ़ने की 
अंतहीन कोशिश 

शब्दों पर विराम 
हो सकता है 
किंतु भावों पर 
कोई लगाम नहीं 
हर तथ्य का 
सार हो सकता है 
परंतु बिना अनुभव 
पार नहीं हो सकता 
जीवन अंतहीन गुत्थी 
और सुलझाने की 
अंतहीन कोशिश ।

©Anjna Agrawal

कुछ अंतहीन बातें कुछ अनकहे सपने लंबी दौड़ती राहें अनजाने से मोड़ जिंदगी हर लम्हा तुम्हें पढ़ने की अंतहीन कोशिश शब्दों पर विराम हो सकता है किंतु भावों पर कोई लगाम नहीं हर तथ्य का सार हो सकता है परंतु बिना अनुभव पार नहीं हो सकता जीवन अंतहीन गुत्थी और सुलझाने की अंतहीन कोशिश । ©Anjna Agrawal

18 Love

चैन ओ करार की तमाम बातें दिलजलों के लिए नहीं होती कसक तो बेशुमार है यहां गुफ्तगू करार वाली नहीं होती ©Anjna Agrawal

 चैन ओ करार की तमाम बातें
दिलजलों के लिए नहीं होती 
कसक तो बेशुमार है यहां 
गुफ्तगू करार वाली नहीं होती

©Anjna Agrawal

चैन ओ करार की तमाम बातें दिलजलों के लिए नहीं होती कसक तो बेशुमार है यहां गुफ्तगू करार वाली नहीं होती ©Anjna Agrawal

17 Love

अश्कों की कतारें है, बैचेनियो की मेले भी है इश्क़ हुआ है तुमकों,महफ़िल है मगर अकेले भी है ©Anjna Agrawal

 अश्कों की कतारें है, बैचेनियो की मेले भी है 
इश्क़ हुआ है तुमकों,महफ़िल है मगर अकेले भी है

©Anjna Agrawal

अश्कों की कतारें है, बैचेनियो की मेले भी है इश्क़ हुआ है तुमकों,महफ़िल है मगर अकेले भी है ©Anjna Agrawal

13 Love

Trending Topic