White वेदिनी बुग्याल..
देवदार के पेड़ और हरी घास की मेड़,
जिन पर घास चरते है ं गाय, बकरी, भेड़।
वेदों का प्रणयन हुआ यहाँ
सब वेदिनी बुग्याल कहते हैं।
यहाँ घूमंतू चरवाहे,
छप्पर बना कर रहते हैं।
वेदिनी बुग्याल:-वेदिनी बुग्याल उत्तराखण्ड के चमोली जनपद में अवस्थित, उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा बुग्याल है जो वर्ष भर घास से हरा-भरा रहता है।
नोट- बुग्याल प्राय: हरे भरे मुलायम घास के मैदानों को कहते हैं जिन्हें कश्मीर में मर्ग के नाम से जाना जाता है जिसका एक उदाहरण गुलमर्ग है।
©ऋतुराज पपनै "क्षितिज"
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here