election_2024
  • Latest
  • Popular
  • Video

White चुनाव का दौर फिर शुरू हो रहा है जब सफेद कुर्ते में दर दर लोग घूमते नजर आयेंगे कुछ वायदे कुछ लालच देंगे गरीबों को कुछ पैसे तो युवाओं को न जाने कितनी रोजगार देंगे। ऐसे न जानो कितने वायदे करेंगे पांच साल कैसे बीत जाते है कुछ पता नहीं चलता है, अलग- अलग पार्टी अलग - अलग वायदे कुछ होते है झूठे तो उनमें से कुछ है निभाते । पांच सालों में किसे लाना है किसी जीताना है उनका फैसला करता है हमारा मतदान तो क्यों करे हम अपना वोट किसी को यूं ही दान। सोचो समझो फिर करो वोट क्योंकि लोगों मे न जाने कितने है खोट गलत हाथों में न पड़ जाए तुम्हारा ये वोट परख लेना जांच लेना उन्हें वरना लगेगी बाद में तुम्हे ही चोट ।। ©Ankit yadav

#election_2024  White चुनाव का दौर फिर शुरू हो रहा है
जब सफेद कुर्ते में दर दर लोग घूमते नजर आयेंगे 
कुछ वायदे कुछ लालच देंगे
गरीबों को कुछ पैसे  तो युवाओं को न जाने कितनी  रोजगार देंगे।
ऐसे न जानो कितने वायदे करेंगे 
पांच साल कैसे बीत जाते है कुछ पता नहीं चलता है,
अलग- अलग पार्टी अलग - अलग वायदे 
कुछ होते है झूठे तो उनमें से कुछ है निभाते ।

पांच  सालों में किसे  लाना है किसी जीताना है 
उनका फैसला करता है हमारा मतदान 
तो क्यों करे हम अपना वोट किसी को यूं ही दान।

सोचो समझो फिर करो वोट 
क्योंकि लोगों मे न जाने कितने है खोट
गलत हाथों में न पड़ जाए तुम्हारा ये वोट
परख लेना जांच लेना उन्हें वरना लगेगी बाद में तुम्हे ही चोट ।।

©Ankit yadav

White आये दिन बदलाव के, मिलकर बदलें देश छिप कर फिरते भेड़िये, धर नेता का वेश फ़्री बिजली पानी फ़्री, देश को रहे लुटाय गांठ नहीं ख़र्चा करैं, जनता का धन खायें वोटर तब भगवान है, जब चुनाव आ जाये दुहैं रात-दिन भोली गाय, लात नहीं उठाये राष्ट्रहित सर्वोपरि जब यह समझ आ जाये तब ऐसे मतदान करो, राष्ट्र न गच्चा खाये शिव नारायण सक्सेना 'शौक' ©Shiv Narayan Saxena

#election_2024  White आये दिन बदलाव के, मिलकर बदलें देश 
छिप कर फिरते भेड़िये, धर नेता का वेश

फ़्री बिजली पानी फ़्री, देश को रहे लुटाय
गांठ नहीं ख़र्चा करैं, जनता का धन खायें

वोटर तब भगवान है, जब चुनाव आ जाये
दुहैं रात-दिन भोली गाय, लात नहीं उठाये

राष्ट्रहित सर्वोपरि जब यह समझ आ जाये
तब ऐसे मतदान करो, राष्ट्र न गच्चा खाये

शिव नारायण सक्सेना 'शौक'

©Shiv Narayan Saxena

#election_2024 तब ऐसे मतदान करो.....

14 Love

White कब कहा कहकहों से मतलब है! उनको बस हादसों से मतलब है धर्म के नाम पे जो लड़ के मरें ऐसे ही सिरफ़िरों से मतलब है इन दिनों ज़ीस्त हमसे मिलती नहीं उसको बस दोस्तों से मतलब हैं मंज़िलों का पता न माँगेंगे वो जिन्हें रास्तों से मतलब है घर है क्या ख़ूब ख़बर है मुझको इसलिए बे-घरों से मतलब है हरक़तें करता है हमारा दिल और उन्हें हरक़तों से मतलब है कौन अब बाँसुरी बजाएगा किसको अब पनघटों से मतलब है? जब तलक इंतिख़ाब होने हैं तब तलक वोटरों से मतलब है लोग ऐसे ही हैं यहॉं गुमनाम सबको बस मतलबों से मतलब है ©Ghumnam Gautam

#शायरी #ghumnamgautam #election_2024 #मतलब #पनघट  White कब कहा कहकहों से मतलब है!
उनको बस हादसों से मतलब है

धर्म के नाम पे जो लड़ के मरें
ऐसे ही सिरफ़िरों से मतलब है

इन दिनों ज़ीस्त हमसे मिलती नहीं
उसको बस दोस्तों से मतलब हैं

मंज़िलों का पता न माँगेंगे
वो जिन्हें रास्तों से मतलब है

घर है क्या ख़ूब ख़बर  है मुझको
इसलिए बे-घरों से मतलब है

हरक़तें करता है हमारा दिल
और उन्हें हरक़तों से मतलब है

कौन अब बाँसुरी बजाएगा
किसको अब पनघटों से मतलब है?

जब तलक इंतिख़ाब होने हैं
तब तलक वोटरों से मतलब है

लोग ऐसे ही हैं यहॉं गुमनाम
सबको बस मतलबों से मतलब है

©Ghumnam Gautam

White मामा के ना फूफी के ये है भैया UP के @ election results #अयोध्या ©Vinay Mishra

#अयोध्या #election_2024 #Quotes  White मामा के ना फूफी के
ये है भैया UP के
@
election results
#अयोध्या

©Vinay Mishra
#election_2024  White मत - दान करो ।














,,,

©शुभम जैन सिद्ध

#election_2024

162 View

#election_2024 #election  White vote true leader of shri Narendra Modi

©Vishvakant Pandey

#election_2024

108 View

Trending Topic