Rain quotes
  • Latest
  • Popular
  • Video

आज भी सजनी को सितंबर के सावन से सजाया, बारिश बनी अलंकार और दुखते दिल तथा तनाव को करुण व वियोग रस बनाया। ...✍️विकास साहनी ©Vikas Sahni

#सावन_से_सजाया #कविता #5words  आज भी 
सजनी को सितंबर के 
सावन से सजाया,
बारिश बनी अलंकार और 
दुखते दिल 
तथा तनाव को करुण 
व वियोग रस बनाया।
              ...✍️विकास साहनी

©Vikas Sahni

बादल के टुकड़े जमीन पे आए हैं। समेट लो इन्हें प्यार से, साथ बहुत सारी खुशियाँ और यादें लाए हैं। ©aarohi verma

#5words  बादल के टुकड़े जमीन पे आए हैं।
समेट लो इन्हें प्यार से,
साथ बहुत सारी खुशियाँ और यादें लाए हैं।

©aarohi verma

#5words

4 Love

आसमां भी कुछ इस तरह दोस्ती निभा रहा है । दर्द मुझे है और वो आंसू बहा रहा है ।। ©शुभम जैन सिद्ध

#समाज #5words  आसमां भी कुछ इस तरह दोस्ती निभा रहा है ।
 दर्द मुझे है और वो आंसू बहा रहा है ।।

©शुभम जैन सिद्ध

#5words

3 Love

मुश्किल से मेरे हालात हैं❤️❤️ तन्हा सिसकती रात है 🫀🫀 तुझसे मुलाक़ात को हम तरसते रहे 🫂 एक तेरी कमी और बरसात है👩‍❤️‍👨 ©Roshni Mehar

#5words  मुश्किल से मेरे हालात हैं❤️❤️

तन्हा सिसकती रात है 🫀🫀

तुझसे मुलाक़ात को हम तरसते रहे 🫂

एक तेरी कमी और बरसात है👩‍❤️‍👨

©Roshni Mehar

#5words

8 Love

काश एसे समा जाओ तुम मुझमें, जैसे जमीन में बारिश की बुँदे !! ©Silent Love Hitesh

#5words  काश एसे समा जाओ तुम मुझमें,
जैसे जमीन में बारिश की बुँदे !!

©Silent Love Hitesh

#5words

25 Love

तेरी कैद से मेरा रू रिहा हो नहीं रहा मेरि जिन्दगी तेरी हक अदा ना हो रहा ये मौसम से गिला फिजूल है अगर छूकर भि तूझे हरा हो ना रहा तेरे जिते जागते मेरे दिल पे कोइ और है ये दोस्त तू बता बहुत बूरा हो नहीं रहा ? चिन्मय मिश्र

#5words  तेरी कैद से मेरा रू 
रिहा हो नहीं रहा
मेरि जिन्दगी 
तेरी हक अदा ना हो रहा
ये मौसम से गिला फिजूल है
अगर छूकर भि तूझे हरा हो ना रहा
तेरे जिते जागते मेरे दिल पे कोइ और है
ये दोस्त तू बता 
बहुत बूरा हो नहीं रहा ?
                        चिन्मय मिश्र

#5words

8 Love

Trending Topic