ये कुहरा है घना सा जो छँटता ही नहीं 
ये वक़्त ऐसा
  • Latest
  • Popular
  • Video

ये कुहरा है घना सा जो छँटता ही नहीं ये वक़्त ऐसा है क्यूँ कि कटता ही नहीं ख़ुशी के तराने खेलते भी हैं गोद में पर दर्द है कुछ ऐसा कि ये बँटता ही नहीं कितने पन्ने फाड़े मैंने इसमें यूँ ही पर ऐसा भी नहीं है कि मैं लिखता ही नहीं सोचता कहता लिखता बहुत हूँ पर ऐसा भी नहीं है कि मैं थकता ही नहीं मंज़िल की ओर तो निकल आया "जग्गी" पर ऐसा भी नहीं है कि मैं भटकता ही नहीं ©Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...!

#kohra  ये कुहरा है घना सा जो छँटता ही नहीं 
ये वक़्त ऐसा है क्यूँ कि कटता ही नहीं

ख़ुशी के तराने खेलते भी हैं गोद में पर 
दर्द है कुछ ऐसा कि ये बँटता ही नहीं

कितने पन्ने फाड़े मैंने इसमें यूँ ही पर 
ऐसा भी नहीं है कि मैं लिखता ही नहीं

सोचता कहता लिखता बहुत हूँ पर 
ऐसा भी नहीं है कि मैं थकता ही नहीं

मंज़िल की ओर तो निकल आया "जग्गी"  
पर ऐसा भी नहीं है कि मैं भटकता ही नहीं

©Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...!

#kohra

15 Love

Trending Topic