Dhake Huye
  • Latest
  • Popular
  • Video
#Motivational #nojotoquotes #nojotohindi #NojotoFilms #Motivation #Rajdeep  मायाका तीन अक्षर पछाडी लुकेका छन् पीडाका तीन अक्षर !

©Rajdeep

🔥🔥✨💖 "Lovepain" 💖✨........✍️ nojoto #Rajdeep #Nojoto s #nojotohindi #Nojotovideo #NojotoFilms #Motivation #viral #vibes #vibe https ://nojoto.page.link/7XjGG Use my Referral Code: *rajdeep5383* ©Rajdeep

180 View

मुझे समझ पाना अब मेरे वस में भी नहीं है, शायद एक वही शख्स मेरे दस्तरस में नहीं है, उसकी मौजूदगी का यकीन खुद को दिलाऊ कैसे, ये कसमक्स है कि खुद को उससे दूर रख पाऊं कैसे, उसका मिलना न मिलना तो फकत किस्मत की बात है, मिलों सी दूरी को दूर कर पाऊं कैसे, हां उसकी सादगी ने ही लूटा है मेरे मोहब्बत का सल्तनत, उसका होकर किसी और का हो जाऊं कैसे..!! ©Poet Shawaaz

#DhakeHuye  मुझे समझ पाना अब मेरे वस में भी नहीं है,
शायद एक वही शख्स मेरे दस्तरस में नहीं है, 

उसकी मौजूदगी का यकीन खुद को दिलाऊ कैसे,
ये कसमक्स है कि खुद को उससे दूर रख पाऊं कैसे, 

उसका मिलना न मिलना तो फकत किस्मत की बात है,
मिलों सी दूरी को दूर कर पाऊं कैसे, 

हां उसकी सादगी ने ही लूटा है मेरे मोहब्बत का सल्तनत,
उसका होकर किसी और का हो जाऊं कैसे..!!

©Poet Shawaaz

#DhakeHuye

13 Love

#सुंदरता #आकर्षण #nojo_quotes #nojohindi #nojolove #nojolife   सुंदरता में आकर्षण है, कुछ भी नज़र नहीं आता।
गुण,अवगुण सब पर है भारी , और चरित्र भी ढक जाता।

मिलो किसी से प्रथम दृष्टि, बस रूप नज़र आता है।
और सभी गुण-दोष, चरित्र, सब बाद पता चल पाता है।

निश्चित ही चरित्र से ही, व्यक्ति की होती है कीमत।
सुंदरता की हिस्सेदारी, उसमें होती नहीं निहित। 

सुंदरता यदि चरित्रवान हो, सोने में सुहाग जैसी।
दोनों भी मिल जाते हैं, बस हो अपनी किस्मत ऐसी।

©Kalpana Tomar
#शायरी #DhakeHuye  तूने डाली मुझपे नजर मुझे इश्क हो गया
तेरे हुस्न का हुआ असर मुझे इश्क हो गया

तेरे गालों को चूम के जो में होठों पे आ गया
लगा जैसे आ गया मैं घर मुझे इश्क हो गया

जब झुकाई आंखे जुड़े को खोल के तुमने
फिर जुल्फों से उठी लहर मुझे इश्क हो गया

हो गया मालूम क्यों आशिकी है पागलपन
देखो मैं बन गया शायर मुझे इश्क हो गया

वक्त थम गया "कुलदीप" आसमां को देख कर
दिन में चांद आता नजर मुझे इश्क हो गया

©कुलदीप कुमार

#DhakeHuye

90 View

#DhakeHuye #writer #shyari #diary  Mil jyega wo kahi kisi mode par !
Mil jyega wo kahi kisi mode par !!
Bas essi khaab main  !
hum awara ho gaye !!

©Adhura Shayar
#DhakeHuye  आईना भी यारो टूट गया,
जब देखा उसने इंसान।।
टुकड़े उसके इतने हुए
 जितने थे सामने वाले में शैतान।।
😶‍🌫️😶‍🌫️🫣👾
@parveen बलियाला

©parveenprangmailcom

#DhakeHuye" इंसानों की बस्ती" से कुछ किस्से चुराए हैं। जीना सिखाया हमने जिन्हें, हम उन्ही के सताए हैं। @parveen बलियाला

90 View

Trending Topic