Sign in
Candle Light Quotes
  • Latest
  • Popular
  • Video

गगन को देख मगन रहो, यहां नहीं तो वहां वृक्ष हो। कुछ दूर चलकर देखो आगे कहीं छाया हो। घनघोर अंधेरा में दुबको नहीं चलो, कहीं आगे प्रकाश हो। प्रकाश पर भी विश्वास ना करो , शाम ढलने से पहले ; कहीं विश्वास लायक ठहराव हो। निंदा की चिता में ना झुलसो उठो, आगे कहीं बड़प्पन का सिंहासन हो। सिंहासन पर घमंड ना करना यदि जुड़ाव धारा से हो। ©suman singh rajpoot

#मोटिवेशनल #CandleLight  गगन को देख मगन रहो,
यहां नहीं तो वहां वृक्ष हो।
कुछ दूर चलकर देखो 
आगे कहीं छाया हो।
      घनघोर अंधेरा में  दुबको नहीं 
       चलो, कहीं आगे प्रकाश हो।
प्रकाश पर भी विश्वास ना करो ,
शाम ढलने से पहले ;
कहीं विश्वास लायक ठहराव हो।
       निंदा की चिता में ना झुलसो 
       उठो, आगे कहीं बड़प्पन का सिंहासन हो।
सिंहासन पर घमंड ना करना 
यदि जुड़ाव धारा से हो।

©suman singh rajpoot

#CandleLight

15 Love

दिल के फफोले जल उठे सीने के दाग़ से इस घर को आग लग गई घर के चिराग़ से ©poetry_expression_thought

#NojotoFamily #nojotohindi #CandleLight #Hindi  दिल के फफोले जल उठे 
सीने के दाग़ से 

इस घर को आग लग गई 
घर के चिराग़ से

©poetry_expression_thought

हवा के झोंके की तासीर दोतरफा है बरखुरदार, शामिल है यें चराग बुझाने से ज़ियादा जलाने के लिये..! थकना नहीं लिखा है इंसा के हिस्से में कहीं भी, सफ़र ऐसा है ज़िन्दगी का हमेशा से थमा तो थम ही गया..! सभी के हिस्से में अपना जहाँ, अपना घर नहीं भटकते देखा है दर ब दर,अपना सपना अपना बनाने के लिये.! ख़्वाव ख़्वाहिश सभी की है ज़िन्दगी में खुशियों की अपनों के बीच दौलत पहुंच रहीं है,खुशियों को मनाने के लिये.!! ©Shreyansh Gaurav

#शायरी #CandleLight  हवा के झोंके की तासीर दोतरफा है बरखुरदार,
शामिल है यें चराग बुझाने से ज़ियादा जलाने के लिये..!

थकना नहीं लिखा है इंसा के हिस्से में कहीं भी,
सफ़र ऐसा है ज़िन्दगी का हमेशा से थमा तो थम ही गया..!

सभी के हिस्से में अपना जहाँ, अपना घर नहीं 
भटकते देखा है दर ब दर,अपना सपना अपना बनाने के लिये.!

ख़्वाव ख़्वाहिश सभी की है ज़िन्दगी में खुशियों की 
अपनों के बीच दौलत पहुंच रहीं है,खुशियों को मनाने के लिये.!!

©Shreyansh Gaurav

#CandleLight शायरी लव शेरो शायरी लव शायरी शायरी हिंदी में लव शायरी हिंदी में

12 Love

#कविता #CandleLight  🇨🇮  जय हिन्द  🇨🇮

*सभी परिवारजनों को राम राम जी*

राष्ट्रीय हित का गला  घोट कर,
                छेद ना करना थाली में ।
मिट्टी वाले दिए जलाना,
               अबकी बार दिवाली में ।।
देश के धन को देश में रखना, 
                 नहीं बहाना नाली में  ।
मिट्टी बाले दिए जलाना,
               अबकी बार दिवाली में ।।
बने जो अपनी मिट्टी से बो,
                  दीये बिके बाजारो में  ।
छुपी है वैज्ञानिकता अपनी,
               सभी तीज त्यौहारों में  ।।
चाइनीज झालर से आकर्षित,
               सब कीट पतंगे आते है ।
जबकि दिए में जलकर सब,
          बरसाती कीड़े मार जाते है ।।
कार्तिक दीप दान से बदले,
                मित्र दोष खुशहाली में ।
मिट्टी बाले दिए जलाना,
               अबकी बार दिवाली में ।

©IG @kavi_neetesh

#CandleLight कुमार विश्वास की कविता हिंदी दिवस पर कविता प्रेरणादायी कविता हिंदी देशभक्ति कविता देशभक्ति कविताएँ 🇨🇮 जय हिन्द 🇨🇮 *सभी परिवारजनों को राम राम जी* राष्ट्रीय हित का गला घोट कर, छेद ना करना थाली में । मिट्टी वाले दिए जलाना,

153 View

आली आहे दिपवाळी कपडे घातलेत नवे एकाच ठिकाणी नाही मी सगळीकडे लावलेत दिवे ©sanjay kushekar

#शायरी #CandleLight #dipawali #shayri  आली आहे दिपवाळी
कपडे घातलेत नवे
 एकाच ठिकाणी नाही 
मी सगळीकडे लावलेत दिवे

©sanjay kushekar

अंधेरों को गुमान है कुछ भी दिखना नहीं चाहिए! चिरागों की जिद्द है अँधियारा मिटना चाहिए!! ©Deepak Kumar 'Deep'

#kuchbhi  अंधेरों  को  गुमान  है 
कुछ भी दिखना नहीं चाहिए!
चिरागों  की  जिद्द  है 
अँधियारा  मिटना  चाहिए!!

©Deepak Kumar 'Deep'

#kuchbhi

10 Love

Trending Topic