Candle Light Quotes
  • Latest
  • Popular
  • Video
#कविता #CandleLight  🇨🇮  जय हिन्द  🇨🇮

*सभी परिवारजनों को राम राम जी*

राष्ट्रीय हित का गला  घोट कर,
                छेद ना करना थाली में ।
मिट्टी वाले दिए जलाना,
               अबकी बार दिवाली में ।।
देश के धन को देश में रखना, 
                 नहीं बहाना नाली में  ।
मिट्टी बाले दिए जलाना,
               अबकी बार दिवाली में ।।
बने जो अपनी मिट्टी से बो,
                  दीये बिके बाजारो में  ।
छुपी है वैज्ञानिकता अपनी,
               सभी तीज त्यौहारों में  ।।
चाइनीज झालर से आकर्षित,
               सब कीट पतंगे आते है ।
जबकि दिए में जलकर सब,
          बरसाती कीड़े मार जाते है ।।
कार्तिक दीप दान से बदले,
                मित्र दोष खुशहाली में ।
मिट्टी बाले दिए जलाना,
               अबकी बार दिवाली में ।

©IG @kavi_neetesh

#CandleLight कुमार विश्वास की कविता हिंदी दिवस पर कविता प्रेरणादायी कविता हिंदी देशभक्ति कविता देशभक्ति कविताएँ 🇨🇮 जय हिन्द 🇨🇮 *सभी परिवारजनों को राम राम जी* राष्ट्रीय हित का गला घोट कर, छेद ना करना थाली में । मिट्टी वाले दिए जलाना,

153 View

आली आहे दिपवाळी कपडे घातलेत नवे एकाच ठिकाणी नाही मी सगळीकडे लावलेत दिवे ©sanjay kushekar

#शायरी #CandleLight #dipawali #shayri  आली आहे दिपवाळी
कपडे घातलेत नवे
 एकाच ठिकाणी नाही 
मी सगळीकडे लावलेत दिवे

©sanjay kushekar
#ज़िन्दगी #motivatational #motivatation #CandleLight #jyoti #dipak  अंधकार  में  भटके  हुए  को  हम  राह  दिखाते  है
हम  काम  ज्योति  वाला  करते  हैं।

देकर  सब  को  रोशनी 
ख़ुद  आग  में  हम  जला  करते  है।

हम  नाम  से  ज्योति  नहीं
हम  काम  भी  ज्योति  वाला  करते  हैं।

देकर  खुशियां  तुम्हें
ख़ुद  अपने  दर्द  से  हम  लड़ाँ  करते  है।

हम  नाम  से  ज्योति  नहीं
हम  काम  भी  ज्योति  वाला  किया  करते  है।

©Manthan's_kalam

श्री राम आयेंगे चलो घरों को सजाते हैं प्रभु श्री के स्वागत मे चलो ढ़ोल नगाड़े बजाते हैं हर मंदिर घर को रोशन करे चलो पांच दीप जलाते हैं हर साल इक ही दिवाली मानते थे श्री राम मंदिर बनने की खुशी मे चलो एक और दिवाली मनाते हैं 🙏🙏🙏🙏जय राम जी की 🙏🙏🙏🙏 ©Rohan Rajasthani

 श्री राम आयेंगे  चलो घरों को सजाते हैं 
प्रभु श्री के स्वागत मे चलो ढ़ोल नगाड़े बजाते हैं 
हर मंदिर घर को रोशन करे चलो पांच दीप जलाते हैं 
हर साल इक ही दिवाली मानते थे 
श्री राम मंदिर बनने की खुशी मे चलो एक और दिवाली मनाते हैं 

🙏🙏🙏🙏जय राम जी की 🙏🙏🙏🙏

©Rohan Rajasthani
#CandleLight #Quotes  دولت وراثت میں مل سکتی ہے
 مگر پہچان اپنے دم پر بنتی ہے

©mansoor_writes086

#CandleLight

113 View

#कविता #CandleLight  वफ़ा से  दाग़ का  रिश्ता  बहुत पुराना है
खिजां से बाग़ का रिश्ता  बहुत पुराना है 
रुके पे जलने लगे और चले पे बुझ जाए
हवा  चिराग़  का  रिश्ता  बहुत पुराना है

इम्तियाज़ ख़ान, पुणे

.

©imtiyaz khan

#CandleLight

180 View

Trending Topic