WalkingAlone
  • Latest
  • Popular
  • Video

जब भी मिलता उसका माथा चूम के उसकी गोद मै बच्चो की तरह सर रख के सो जाया करता था उसका मेरे बालौ मे हाथ घुमाना मुझै इस बात का एहसास दिलाता था की मां, बाबा और दिदी के अलावा एक इसांन ओर भी है जो मेरे बुरे वक्त मे मेरे साथ खड़ा है ओर वो पहले खड़ा भी था ये सब उसे बता नही सका लगा की समझता ह समझेगा लेकीन अब क्या इसांन तो गया कहानीयां तो रह गयी ©abhay_j78

#walkingalone #Quotes  जब भी  मिलता उसका माथा चूम के उसकी गोद मै बच्चो की तरह 

सर रख के सो जाया करता था

उसका मेरे बालौ मे हाथ घुमाना मुझै इस बात का एहसास दिलाता था

की मां, बाबा और दिदी के अलावा एक इसांन ओर भी है

जो मेरे बुरे वक्त मे मेरे साथ खड़ा है ओर वो पहले खड़ा भी था 

 ये सब उसे बता नही सका लगा की समझता ह समझेगा

लेकीन अब क्या 

इसांन तो गया कहानीयां तो रह गयी

©abhay_j78

#walkingalone

16 Love

मैंने ख़ुद को ख़ुद के सामने मरते देखा है, हर सांस में एक ख़लिश भरते देखा है। जो कभी मेरा आईना था, वो टूट गया, उसके हर टुकड़े में मुझे बिखरते देखा है। जिंदगी से लड़ते-लड़ते थक गया हूँ मैं, ख्वाबों को अपनी ही बाहों में सिसकते देखा है। जिन उम्मीदों का दिया जलाया था मैंने, उनको अंधेरों में धीरे-धीरे बुझते देखा है। ये हार नहीं, ये मेरी तक़दीर का हिस्सा है, मैंने अपने जज़्बातों को भी जलते देखा है। पर शायद इस जलन में भी है कोई रौशनी, क्योंकि हर राख में मैंने एक चिंगारी बनते देखा है। ©UNCLE彡RAVAN

#walkingalone  मैंने ख़ुद को ख़ुद के सामने मरते देखा है,
हर सांस में एक ख़लिश भरते देखा है।
जो कभी मेरा आईना था, वो टूट गया,
उसके हर टुकड़े में मुझे बिखरते देखा है।

जिंदगी से लड़ते-लड़ते थक गया हूँ मैं,
ख्वाबों को अपनी ही बाहों में सिसकते देखा है।
जिन उम्मीदों का दिया जलाया था मैंने,
उनको अंधेरों में धीरे-धीरे बुझते देखा है।

ये हार नहीं, ये मेरी तक़दीर का हिस्सा है,
मैंने अपने जज़्बातों को भी जलते देखा है।
पर शायद इस जलन में भी है कोई रौशनी,
क्योंकि हर राख में मैंने एक चिंगारी बनते देखा है।

©UNCLE彡RAVAN

#walkingalone

15 Love

सच को लिखने वाले थोड़ा कम है , झूठ लिखने वाले अखबार बहुत है। हम अपनी चिंता इसलिए नही करते , बुराई खोजने वाले पहरेदार बहुत है। - आचमन चित्रांशी ©Achman Chitranshi

#walkingalone #Shayar #Poet  सच को लिखने वाले थोड़ा कम है ,
झूठ लिखने वाले अखबार बहुत है।
हम अपनी चिंता इसलिए नही करते ,
बुराई खोजने वाले पहरेदार बहुत है।

                                           - आचमन चित्रांशी

©Achman Chitranshi

इश्क़ की रूह! अचानक ज़िन्दगी में कभी, एक अजनबी सा आता है... 🌸 ना दोस्त, ना साथी, फिर भी, दिल को गहराई से भा जाता है। 💓 उसकी मुस्कान में जादू सा है, जो दिल के हर दर्द को मिटा जाता है। ✨ जो ख्वाब दिल में छिपे हुए थे, वो उसकी बातों से खिल जाते हैं। 🌙 है वो अनजान, पर अपना सा, जैसे रूह से कोई रिश्ता जुड़ जाता है। 🕊️ उसकी नजरों में जब खुद को देखती हूँ, जैसे सारा जहाँ थम सा जाता है। 🌌 ना कोई वादा, ना इकरार, फिर भी हर पल में प्यार महसूस होता है। ❤️ जब वो पास होता है, दिल की धड़कन उससे जुड़ जाती है। 💘 क्या ये इश्क़ है? शायद हाँ, क्योंकि अब हर ख्वाब उसी का हो जाता है। 🌺 ©Sanjeev Thakur

#walkingalone  इश्क़ की रूह!

अचानक ज़िन्दगी में कभी,
एक अजनबी सा आता है... 🌸

ना दोस्त, ना साथी, फिर भी,
दिल को गहराई से भा जाता है। 💓

उसकी मुस्कान में जादू सा है,
जो दिल के हर दर्द को मिटा जाता है। ✨

जो ख्वाब दिल में छिपे हुए थे,
वो उसकी बातों से खिल जाते हैं। 🌙

है वो अनजान, पर अपना सा,
जैसे रूह से कोई रिश्ता जुड़ जाता है। 🕊️

उसकी नजरों में जब खुद को देखती हूँ,
जैसे सारा जहाँ थम सा जाता है। 🌌

ना कोई वादा, ना इकरार,
फिर भी हर पल में प्यार महसूस होता है। ❤️

जब वो पास होता है,
दिल की धड़कन उससे जुड़ जाती है। 💘

क्या ये इश्क़ है? शायद हाँ,
क्योंकि अब हर ख्वाब उसी का हो जाता है। 🌺

©Sanjeev Thakur

#walkingalone love quotes love status love one sided love shayari quotes on love

12 Love

in busdilon ki baton me mt aavo...🙅 maine kamyabi ko paiso ke sath dekha h....💸 ©Tabassum

#walkingalone  in busdilon
ki baton
me mt aavo...🙅
maine kamyabi 
ko paiso ke sath 
dekha h....💸

©Tabassum

#walkingalone aasan manjil

14 Love

करके पाप हजारों, हरिद्वार जा रहे है घर पर माँ भूखी है, गांव मे भंडारे लगा रहे है खुद झूठ का ढेर है, लोगों को सच बोलने का पाठ पढ़ा रहे है नारी का किया कभी सम्मान नहीं महिला दिवस पर दिखावे के स्टैटस लगा रहे है वाह रे दिखावे की दुनिया मन साफ नहीं, और मन्दिरों मे जाकर सर झुका रहे है ©poetry by heart

#viral_videoNijoto #शायरी #trendingreels #walkingalone  करके पाप हजारों, 
हरिद्वार जा रहे है
घर पर माँ भूखी है, 
गांव मे भंडारे लगा रहे है
खुद झूठ का ढेर है,
लोगों को सच बोलने का पाठ पढ़ा रहे है 
नारी का किया कभी सम्मान नहीं 
महिला दिवस पर दिखावे के स्टैटस लगा रहे है 
वाह रे दिखावे की दुनिया 
मन साफ नहीं, और मन्दिरों मे जाकर 
सर झुका रहे है

©poetry by heart

दिखावे की दुनिया #walkingalone #trendingreels #viral_videoNijoto

19 Love

Trending Topic