इश्क़ की रूह!
अचानक ज़िन्दगी में कभी,
एक अजनबी सा आता है... 🌸
ना दोस्त, ना साथी, फिर भी,
दिल को गहराई से भा जाता है। 💓
उसकी मुस्कान में जादू सा है,
जो दिल के हर दर्द को मिटा जाता है। ✨
जो ख्वाब दिल में छिपे हुए थे,
वो उसकी बातों से खिल जाते हैं। 🌙
है वो अनजान, पर अपना सा,
जैसे रूह से कोई रिश्ता जुड़ जाता है। 🕊️
उसकी नजरों में जब खुद को देखती हूँ,
जैसे सारा जहाँ थम सा जाता है। 🌌
ना कोई वादा, ना इकरार,
फिर भी हर पल में प्यार महसूस होता है। ❤️
जब वो पास होता है,
दिल की धड़कन उससे जुड़ जाती है। 💘
क्या ये इश्क़ है? शायद हाँ,
क्योंकि अब हर ख्वाब उसी का हो जाता है। 🌺
©Sanjeev Thakur
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here